England vs South Africa 2nd ODI Match Preview in Hindi: क्या इंग्लैंड करेगा वापसी या साउथ अफ्रीका सीरीज़ में बनाएगी बढ़त? पिच, मौसम और प्लेइंग XI की पूरी जानकारी

Published - 03 Sep 2025, 10:26 AM | Updated - 03 Sep 2025, 10:53 AM

England vs South Africa
England vs South Africa 2nd ODI, 2025

England vs South Africa 2nd ODI, 2025 मैच डिटेल:

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच 4 सितंबर को Lord's Cricket Ground, London, England में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार शाम 05:30 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Sony Liv, Fancode App पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं मुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

England vs South Africa 2nd ODI, 2025 मैच प्रीव्यू:

साउथ अफ्रीका टीम ने एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर मजबूत शुरुआत की है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम 131 रन पर ऑल आउट हो गई और दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 20.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना डालें। साउथ अफ्रीका टीम की जीत में टीम के स्पिनर केशव महाराज तथा एडेन मार्कराम ने अहम योगदान दिया है।

केशव महाराज ने इस मैच में 22 रन देकर 4 विकेट लिए जिसके लिए इन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से भी नवाजा गया। एडेन मार्कराम ने 55 गेंद में 86 रन बनाए। दूसरी तरफ इंग्लैंड के तरफ से आदिल रशीद और जेमी स्मिथ ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड इस दूसरे मैच में श्रृंखला में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी।

England vs South Africa 2nd ODI, 2025 हेड टू हेड आंकड़े:

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमों के पिछले 11 मैचों के आंकड़ों में साउथ अफ्रीका आगे रही है। साउथ अफ्रीका ने 11 में से 7 मैच जीते हैं।

टीम मैच (पिछले 11 मैचों के आंकड़े)
इंग्लैंड ने जीते 4
साउथ अफ्रीका ने जीते 7
Tie0
NR0

England vs South Africa 2nd ODI, 2025 मौसम और पिच रिपोर्ट:

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच के दौरान बारिश मैच में दखल डाल सकती है। तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है वही ह्यूमिडिटी 88% तक रहने की उम्मीद है।

Lord's Cricket Ground, London, England मैदान पर 31 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 155 रन बनाए हैं तथा दूसरी इनिंग में औसत स्कोर 214 रन रहा है। तेज गेंदबाजों ने इस मैदान पर 68% विकेट लिए हैं।

पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत 39%
पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत55%
औसत स्कोर 255
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 167
तेज गेंदबाजों ने लिए 112
स्पिनर्स ने लिए 52

England vs South Africa मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

इंग्लैंड: जेमी स्मिथ, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, सन्नी बेकर, जेमी ओवरटन, साकिब महमूद, टॉम बैंटन, रेहान अहमद

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, कैगिसो रबाडा, सेनुरान मुथुसामी, क्वेना मफाका, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कोडी यूसुफ

England vs South Africa मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

इंग्लैंड: जेमी स्मिथ, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, सन्नी बेकर

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी

England vs South Africa 2nd ODI, 2025 मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

इंग्लैंड (ENG)साउथ अफ्रीका (SA)
जो रूटएडेन मार्कराम
हैरी ब्रुककेशव महाराज
आदिल राशिदकैगिसो रबाडा
जेमी स्मिथरयान रिकेल्टन

England vs South Africa 2nd ODI, 2025 Match Prediction:

साउथ अफ्रीका ने पहले मैच में बड़ी जीत के साथ श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। वह इस दूसरे मैच में भी अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी लेकिन इंग्लैंड टीम का रिकॉर्ड इस मैदान पर काफी अच्छा रहा है।

इंग्लैंड टीम ने इस मैदान पर 70% मुकाबले जीते हैं। इस मैदान की पिच काफी संतुलित है। जिसके चलते आज एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकता है। इस मैच में इंग्लैंड टीम श्रृंखला में वापसी कर सकती है।

England vs South Africa के बीच पिछले 5 सालों में 11 मैच खेले गए हैं।

England vs South Africa के बीच दूसरे एकदिवसीय मैच का सीधा प्रसारण Sony Liv और Fancode App पर उपलब्ध रहेगा।