क्या बारिश करेगी खेल खराब या गेंदबाजों का रहेगा दबदबा? जाने ओवल टेस्ट के पांचो दिन कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल
Published - 28 Jul 2025, 02:52 PM | Updated - 28 Jul 2025, 02:56 PM

Table of Contents
भारत और इंग्लैंड (England vs India) के बीच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल मैदान पर खेला जाने वाला पांचवां और निर्णायक टेस्ट मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. यह भिड़ंत टीम इंडिया के लिए कई मायनो से अहम है. यदि शुभमन गिल एन्ड कम्पनी इसको जीतने में असफल रहती है तो खिलाड़ियों समेत हेड कोच गौतम गंभीर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ेगा.
इस समय इंग्लिश टीम 2-1 से सीरीज (England vs India) में आगे है. ऐसे में भारत के लिए आगामी मैच अपने नाम करना बहुत जरूरी है. लेकिन इससे पहले फैंस के दिलो में ओवल की पिच और मौसम को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि पांचवें मैच में पिच-मौसम का क्या हाल रहेगा?
England vs India: किसके लिए मुफीद है ओवल की पिच?
इंग्लैंड बनाम भारत चौथे टेस्ट मैच (England vs India) से पहले केनिंग्टन ओवल की पिच की बात की जाये तो ये इंग्लैंड के पुराने और प्रतिष्ठित विकेट्स में से एक मानी जाती है. यहां की सतह आमतौर पर शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मददगार होती है, खासकर जब मौसम में नमी और बादल हों. पहले दो दिनों में गेंदबाज़ों को स्विंग और सीम मूवमेंट मिल सकती है, जिससे बल्लेबाज़ों को सतर्क रहना होगा.
हालांकि जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ता है और पिच सूखती है, वैसे-वैसे यह बल्लेबाज़ों के लिए बेहतर होती जाती है. तीसरे और चौथे दिन यहां रन बनाना अपेक्षाकृत आसान होता है, लेकिन पांचवें दिन स्पिनरों को टर्न और उछाल मिलने लगती है. यही कारण है कि टीम संयोजन में एक तेज़ और एक स्पिन गेंदबाज़ का संतुलन बेहद अहम हो जाता है.
पिछले कुछ वर्षों में ओवल में खेले गए टेस्ट मैचों में यह साफ देखने को मिला है कि जो टीमें पहली पारी में 300+ स्कोर खड़ी करती हैं, उन्हें बढ़त मिलती है. लेकिन अगर शुरुआती सेशन में तेज गेंदबाज़ों ने कहर ढा दिया, तो मैच की दिशा पल भर में बदल सकती है.
England vs India: क्या बारिश होगी विलेन?
31 जुलाई (बुधवार) – ओवल टेस्ट (England vs India) का पहला दिन मौसम के लिहाज से कुछ अनिश्चितताओं से भरा रहेगा. दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17 डिग्री रहेगा, जो ठंडा और नमी से भरा माहौल बनाएगा. बारिश की संभावना 40% से ज्यादा बताई गई है. इस दिन के पहले सत्र में देरी की आशंका है, जिससे शुरुआती ओवर्स में गेंदबाज़ों को स्विंग और सीम का अतिरिक्त फायदा मिलेगा. नई गेंद हवा में हरकत करेगी और पिच की नमी तेज़ गेंदबाज़ों के लिए बोनस साबित होगी.
1 अगस्त (गुरुवार) – टेस्ट का दूसरा दिन मौसम के लिहाज से और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहेगा. अधिकतम तापमान 24°C और न्यूनतम 15°C रहने की संभावना है. बारिश की संभावना लगभग 45% है, जिससे पूरे दिन खेल में रुकावटें आने की आशंका है. बार-बार खेल रुकेगा, जिससे लय भंग होगी और आउटफील्ड भीग सकती है. ऐसे में बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना और मुश्किल हो जाएगा. साथ ही, गेंदबाज़ों को ज्यादा समय के लिए नई गेंद या ड्यूक बॉल से फायदा मिलेगा. ऐसी परिस्थितियों में गेंदबाज़ों की भूमिका और अहम हो जाती है.
2 अगस्त (शुक्रवार) – तीसरे दिन तापमान हल्का गिरकर 21°C अधिकतम और 14°C न्यूनतम तक रहेगा. बारिश की संभावना 20% के करीब है. सुबह तक हल्की बारिश हो सकती है लेकिन दोपहर के बाद मौसम साफ हो जाएगा. दोपहर से खेल सामान्य रूप से आगे बढ़ सकता है. इस दिन की शुरुआत में पिच में अभी भी थोड़ी नमी रहेगी, जिसका फायदा शुरुआती सत्र में गेंदबाज़ों को मिल सकता है. लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, बल्लेबाज़ी के लिए हालात बेहतर होंगे. यह दिन दोनों टीमों के लिए संतुलित रह सकता है.
3 अगस्त (शनिवार) – चौथे दिन (England vs India) का तापमान 22°C से 14°C के बीच रहेगा और बारिश की संभावना केवल 10% है. मौसम साफ रहेगा. लेकिन आसमान में बादल छाए रहने की आशंका है. बल्लेबाज़ी के लिए खिलाड़ियों के लिए यह एक अच्छा दिन साबित हो सकता है. सुखी पिच की वजह से गेंदबाज़ो के लिए गेंद को मूव करवा पाना चुनौतीपूर्ण होगा, जिससे खिलाड़ियों के रन बनाने पर स्थिरता आएगी.
4 अगस्त (रविवार) – फाइनल डे यानी पांचवें दिन का अधिकतम तापमान 23°C और न्यूनतम 16°C रहेगा. 15% अनुमान है कि बारिश हो सकती है, लेकिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना अधिक है. इस दिन पिच पर दरारें आने लगेंगी और स्पिन गेंदबाज़ों को काफी मदद मिलने लगेगी. खासकर लेफ्ट आर्म और चाइनामैन गेंदबाज़ यहां उपयोगी साबित हो सकते हैं. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ओवल टेस्ट के लिए कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं. दूसरी ओर, बल्लेबाज़ों को सतर्क रहकर खेलना होगा क्योंकि गेंद उछाल के साथ मूव करेगी
England vs India: ओवल में इंग्लैंड रहेगा रहा है दबदबा
गौरतलब यह है कि ओवल टेस्ट (England vs India) के पहले दो दिन गेंदबाज़ो के लिए मददगार साबित हो सकते हैं. जबकि चौथे और तीसरे दिन बल्लेबाज़ अपना जलवा बिखेर सकते हैं. वहीं , पांचवां दिन स्पिनर्स के नाम रह सकता है. अगर मौसम बहुत ज़्यादा खलल नहीं डाले, तो यह मुकाबला एक क्लासिक टेस्ट मैच बन सकता है.
इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अक्सर रोमांचक जंग देखने को मिली है. केनिंगटन ओवल ने 14 इंग्लैंड बनाम भारत मैच की मेजबानी की है, जिसमें मेजबान टीम ने पांच जीत हासिल की. जबकि टीम इंडिया दो ही मैच अपने नाम कर पाई. वहीं, सात मैच ड्रा पर खत्म हुए.
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर