ENG vs AUS: शर्मनाक हार के बाद छलका कंगारू कप्तान का दर्द, बोलें- हम बेबस थे

Published - 20 Jun 2018, 06:32 AM

खिलाड़ी

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 242 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वनडे के इतिहास में ये ऑस्ट्रेलिया की रनों के मामले में सबसे बड़ी हार है. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. नॉटिंगम में खेले गए वनडे मैच में इंग्लिश टीम ने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (481/6) खड़ा किया.इस मैच में जॉनी बेयरस्टो (139) और एलेक्स हेल्स (147) की तूफानी सेंचुरी की बदौलत इंग्लैंड ने यह मुकाम हासिल किया.

इस हार के बाद कंगारु टीम की जमकर आलोचना हो रही है. इस शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि वर्ल्ड कप से पहले उनकी टीम जरूर वापसी करेगी. मैच के बाद टिम पेन ने कहा, "ये मैच हमें सीख देने वाला था. जैसा कि मैं कह चुका हूं कि ये मुश्किल था, हम जहां भी फील्डर लगा रहे थे, वो वहां गैप ढूंढकर चौके-छक्के लगा रहे थे. कुछ यंग क्रिकेटरों को खेलने का मौका मिल रहा है. 12 महीने क्रिकेट में बड़ा समय होता है. वर्ल्ड कप तक चीजें तेजी से बदल सकती हैं."

वहीं इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए. मोर्गन ने खुद 30 गेंद पर 67 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने 21 गेंद पर पचासा जड़ते हुए, वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज फिफ्टी भी जड़ी.

इयोन मोर्गन ने इस जीत के बाद कहा, "हमारे लिए ये गर्व करने का मौका है. पूरे मैच के दौरान ऐसा खेल दिखाना शानदार रहा. हमारे पास अभी दो मैच और बचे हैं और बल्लेबाजों के पास स्कोर करने का और दो मौका बचा है. सिलेक्शन को लेकर माथापच्ची अच्छी रहती है कि किसे लिया जाए किसे बाहर किया जाए. चेंज रूम में हमारे पास शानदार खिलाड़ी हैं. अब अगला मैच हमें डरहम में खेलना है. हमारे पास काफी अच्छी बैटिंग यूनिट है. हमें अपने गेम में टॉप पर बने रहना होगा."

वनडे इतिहास का सबसे बड़ा टोटल

अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने 9.62 प्रतिओवर की दर से यह रेकॉर्ड रन बनाये. वनडे क्रिकेट में इससे पहले सबसे बड़े स्कोर की बात करें, तो यहां भी इंग्लैंड का ही नाम था. करीब 2 साल पहले इंग्लिश टीम ने नॉटिंगम के इसी मैदान पर अगस्त 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 444/3 रन बनाए थे. इस तरह इंग्लैंड अपने ही पुराने रेकॉर्ड को तोड़कर वनडे इतिहास में यह नई उपलब्धि हासिल की है.

न्यूजीलैंड के नाम है वनडे की सबसे बड़ी जीत
रनों के मामले में अब तक की सबसे बड़ी जीत न्यू जीलैंड के नाम है। कीवी टीम ने 2008 में हुए मैच में आयरलैंड को 290 रनों के अंतर से हराया था. उस मैच में न्यू जीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 402 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आयरलैंड सिर्फ 112 रन ही बना सकी थी.