ENG vs AUS: शर्मनाक हार के बाद छलका कंगारू कप्तान का दर्द, बोलें- हम बेबस थे
Published - 20 Jun 2018, 06:32 AM

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 242 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वनडे के इतिहास में ये ऑस्ट्रेलिया की रनों के मामले में सबसे बड़ी हार है. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. नॉटिंगम में खेले गए वनडे मैच में इंग्लिश टीम ने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (481/6) खड़ा किया.इस मैच में जॉनी बेयरस्टो (139) और एलेक्स हेल्स (147) की तूफानी सेंचुरी की बदौलत इंग्लैंड ने यह मुकाम हासिल किया.
Yesterday's win at Trent Bridge was England's biggest ever in ODIs, and Australia's biggest ever defeat 😲 #ENGvAUS #howzstat pic.twitter.com/G4YMHqDeWM
— ICC (@ICC) June 20, 2018
वहीं इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए. मोर्गन ने खुद 30 गेंद पर 67 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने 21 गेंद पर पचासा जड़ते हुए, वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज फिफ्टी भी जड़ी.
इयोन मोर्गन ने इस जीत के बाद कहा, "हमारे लिए ये गर्व करने का मौका है. पूरे मैच के दौरान ऐसा खेल दिखाना शानदार रहा. हमारे पास अभी दो मैच और बचे हैं और बल्लेबाजों के पास स्कोर करने का और दो मौका बचा है. सिलेक्शन को लेकर माथापच्ची अच्छी रहती है कि किसे लिया जाए किसे बाहर किया जाए. चेंज रूम में हमारे पास शानदार खिलाड़ी हैं. अब अगला मैच हमें डरहम में खेलना है. हमारे पास काफी अच्छी बैटिंग यूनिट है. हमें अपने गेम में टॉप पर बने रहना होगा."
वनडे इतिहास का सबसे बड़ा टोटल
न्यूजीलैंड के नाम है वनडे की सबसे बड़ी जीत
रनों के मामले में अब तक की सबसे बड़ी जीत न्यू जीलैंड के नाम है। कीवी टीम ने 2008 में हुए मैच में आयरलैंड को 290 रनों के अंतर से हराया था. उस मैच में न्यू जीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 402 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आयरलैंड सिर्फ 112 रन ही बना सकी थी.