आईपीएल से पहले फॉर्म में लौटे ग्लेन मैक्सवेल खेली तेज अर्द्धशतकीय पारी

Table of Contents
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उनके एक ऐसे बल्लेबाज ने धमाका किया जिसने आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों व मालिकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी होगी. हम बात कर रहे हैं ग्लेन मैक्सवेल की.
दरअसल मैक्सवेल ने पहले वनडे में धुआंधार पारी खेलते हुए आईपीएल 2020 से पहले लय में लौटने के संकेत दिए हैं. उनके साथ ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने भी अच्छी पारी खेली.
ग्लेन मैक्सवेल की धुआंधार पारी
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के फ्लॉप टॉप ऑर्डर के बाद सातवें नंबर पर बैटिंग करने आए ग्लेन मैक्सवेल ने 59 गेंदों में 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 4 चौके और 4 छक्के जड़े. मैक्सवेल ने अपना अर्धशतक 43 गेंदों पर पूरा किया। जबकि उनका साथ दे रहे मिशेल मार्श ने थोड़ी संयमित पारी खेली और 100 गेंदों में 73 रन बनाए.
मैक्सवेल को आर्चर ने बोल्ड किया जबकि मार्श को वुड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 294 रन का स्कोर खड़ा कर लिया.
मिचेल मार्स के साथ की बड़ी साझेदारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल और मिचेल मार्श 73 के दम पर निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए. एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 23.4 ओवर के खेल में ही 123 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में मैक्सवेल क्रीज पर आए और धारदार बल्लेबाजी शुरू कर दी. मैक्सवेल और मार्श के बीच छठे विकेट के लिए 126 रन की बड़ी साझेदारी हुई.
स्टीव स्मिथ के बिना मैदान पर उतरी थी ऑस्ट्रेलिया की टीम
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले वनडे में अपने स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के बिना मैदान पर उतरी थी. दरअसल स्मिथ को अभ्यास के दौरान सिर पर गेंद लगने से चोटिल हो गए थे जिस वजह से उनको एहतियात के तौर पर मैच में ना उतरने का फैसला लिया गया. ऑस्ट्रेलिया ने 13 रन पर डेविड वॉर्नर के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया.
स्टोइनिस की 43 रनों की पारी के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिकता नहीं दिख रहा था. जब मिचेल मार्श पिच पर आए तो उन्होंने पारी जरूर संभाली और फिर सातवें नंबर पर मैक्सवेल ने धूम मचा दी.
जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा और वो अंतिम गेंद पर आउट हुए लेकिन फिर भी उनकी टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोते हुए सिर्फ 275 रन ही बना सकी और 19 रन से मैच गंवा दिया.