इंग्लैंड दौरा इस खिलाड़ी के लिए आखिरी, अब टीम इंडिया के लिए सालों तक नहीं मिलेगा मौका
Published - 13 Jul 2025, 06:04 PM

Table of Contents
भारतीय टीम (Team India) को ओवल के मैदान पर 31 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेलना शुरू करना है। अभी टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट खेल रही है। ओवल के मैदान पर सीरीज की निर्णय सामने आएगा।
लेकिन इसी मैदान पर मैच समाप्त होते ही एक खिलाड़ी का करियर भी समाप्त हो सकता है। भारतीय टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के बाद खिलाड़ी को इंग्लैंड सीरीज में मौका मिला है। लेकिन अब ये सीरीज खत्म होते-होते खिलाड़ी का करियर भी खत्म हो सकता है।
29 साल में ही खत्म Team India के इस खिलाड़ी का करियर?

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक स्टेडियम में खेला जा रहा है। शुरुआती दोनों मुकाबलों में प्लेइंग-11 में जगह बनाने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा को अब लॉर्ड्स टेस्ट में टीम से बाहर कर दिया गया है।
()वो शुरुआती दोनों टेस्ट में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके थे। पहले मैच में लीड्स के मैदान पर उन्होंने 5 विकेट निकाले थे, तो एजबेस्टन के मैदान पर वो एक भी विकेट नहीं निकाल सके थे। जिसके बाद उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट में ड्रॉप कर दिया है। साथ ही कहा जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज समाप्त होते ही 29 साल के खिलाड़ी का करियर भी खत्म हो जाएगा।
IPL 2025 में प्रसिद्ध कृष्णा ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
भारत (Team India) बनाम इंग्लैंड सीरीज से पहले हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। खिलाड़ी ने गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए 25 विकेट हासिल किए थे। उनकी परफॉर्मेंस ने शुभमन गिल की टीम के प्ले-ऑफ में पहुंचने में मदद की थी। लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा अपने कप्तान को इंग्लैंड सीरीज में जीत दिलाने में सफल नहीं हो रहे हैं। जिसके बाद माना जा रहा है कि वो इंग्लैंड सीरीज के बाद टेस्ट टीम से बाहर हो सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ प्रसिद्ध कृष्णा ने किया था डेब्यू
प्रसिद्ध कृष्णा ने साल 2021 में वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में डेब्यू किया। वो अब तक वनडे में 17 मैचों में 28 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इसके बाद खिलाड़ी ने दो साल के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया है। अब तक प्रसिद्ध कृष्णा ने 5 टेस्ट मैचों में 14 विकेट हासिल कर लिए हैं।
वहीं, टी-20 में भी खिलाड़ी ने साल 2023 में ही डेब्यू किया था। अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए कुल 5 टी-20 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं। आईपीएल 2025 में पर्पल कैप जीतने के बाद खिलाड़ी को इंग्लैंड सीरीज में खेलने का मौका मिला है। लेकिन यहां पर वो कुछ खास कमाल नहीं कर सके। जिसके बाद माना जा रहा है कि इस सीरीज के समाप्त होते ही उनके करियर पर भी फुल स्टाप लग सकता है।
फॉर्मेट | मैच | विकेट |
टेस्ट | 5 | 14 |
वनडे | 17 | 28 |
टी-20 | 5 | 8 |
ये भी पढ़ें- लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बीच हेड कोच का बड़ा फैसला, स्टार तेज गेंदबाज को किया टीम से बाहर
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर