जसप्रीत बुमराह के लिए खत्म हुआ इंग्लैड दौरा, ओवल में कोच गंभीर इस स्टार प्लेयर का कराएंगे डेब्यू
Published - 28 Jul 2025, 04:18 PM | Updated - 28 Jul 2025, 04:35 PM

Table of Contents
Jasprit Bumrah: भारतीय टीम को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अब 31 जुलाई से आखिरी टेस्ट मैच खेलना है। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए अब इंग्लैंड दौरा समाप्त हो गया है। बुमराह ने इस सीरीज में शानदार परफॉर्म किया है। लेकिन वो ओवल में होने वाले आगामी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं होंगे।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के टीम से बाहर होने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर इस स्टार प्लेयर को डेब्यू का मौका दे सकते हैं। ये खिलाड़ी ओवल में टीम को जीत दिलाकर अपना ड्रीम डेब्यू टेस्ट बना सकते हैं। ओवल में इस गेंदबाज को गौतम गंभीर प्लेइंग-11 में जरुर मौका देंगे, ये कहा जा सकता है। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...
Jasprit Bumrah के लिए समाप्त हुई इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और इंग्लैंड टीम के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अभी जारी है। 31 जुलाई को ओवल के मैदान पर टीम इंडिया की हार या फिर इंग्लिश टीम की जीत का फैसला होगा। लेकिन भारतीय टीम के स्टार प्लेयर जसप्रीत बुमराह के लिए इंग्लैंड सीरीज समाप्त हो चुकी है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, सीरीज की शुरुआत में कोच से लेकर कप्तान ने ये बात कही थी।
दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सीरीज की शुरुआत से पहले ही साफ कर दिया था कि वो पूरी सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं होंगे। ये फैसला उनके वर्क लोड और फिटनेस को देखते हुए लिया था। बुमराह सीरीज के तीन मैचों में टीम का हिस्सा होंगे, ये श्रृंखला के आगाज से पहले ही तय हो गया तय था।
तो अब वो लीड्स, लॉर्ड्स और मैनचेस्टर टेस्ट में टीम का हिस्सा रह चुके हैं। संभावना है कि उन्हें अब ओवल में प्लेइंग-11 से बाहर किया जाए। हालांकि, एक पक्ष का ये भी कहना है कि उन्होंने एक ही इनिंग में ही गेंदबाजी की है, ऐसे में वो ओवल में खेलने उतर सकते हैं।
Jasprit Bumrah की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगा डेब्यू का मौका
ओवल टेस्ट से अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कोच गौतम गंभीर बाहर करते हैं, तो इस कंडीशन में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है। बताते चलें, अर्शदीप सिंह मैनचेस्टर टेस्ट से पहले चोटिल हो गए थे।
लेकिन ये साफ कर दिया गया था कि वो सिर्फ चौथे टेस्ट से ही टीम से बाहर हैं। पांचवें टेस्ट में उनकी वापसी होगी। अर्शदीप सिंह ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम के लिए अच्छा परफॉर्म किया है। लेकिन टेस्ट में उन्हें डेब्यू का इंतजार है।
ओवल में मिली जीत, तो हार से बचेगी टीम इंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे हैं। 4 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम को सिर्फ एक में ही जीत मिली है। अब ओवल के मैदान पर भारतीय टीम को हर हालात में जीत हासिल करनी होगी। अगर ओवल में 31 जुलाई से होने वाला मैच इंग्लैंड जीत जाती है या फिर मैच ड्रॉ रहता है।
तो इस स्थिति में भी ये सीरीज इंग्लिश टीम के पक्ष में चली जाएगी। भारतीय कप्तान शुभमन गिल बतौर कैप्टन अपनी सीरीज में जीत दर्ज करना चाहेंगे। ऐसे में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का स्पॉट परफॉर्मेंस के लिहाज से काफी अहम हो जाता है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर