इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों से होंगी बहुत उम्मीदें
Published - 20 Jan 2021, 07:24 AM

Table of Contents
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुछ खिलाड़ी जहां पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं, तो वहीं कई दिग्गज खिलाड़ियों के बल्ले से जमकर रह निकले हैं. ब्रिस्बेन में मुकाबले खत्म होने के बाद भारतीय टीम सीधा भारत के लिए उड़ान भर चुकी है. स्वदेश वापस आने के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी.
इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से शुरू होने वाली होने वाली सीरीज में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया पर पहुंचे कई दिग्गजों से उम्मीद लगाई जाएगी, कि वह एक लंबी पारी खेलें, और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जीत दर्ज कराने में मदद करें. आइए इस लिस्ट में नजर डालते हैं उन 3 दिग्गज खिलाड़ियों पर, जिनसे घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की होगी उम्मीद...
रोहित शर्मा
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं, भारतीय टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की. जिनकी एंट्री ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मुकाबले से हुई थी. सीरीज से पहले आईपीएल में चोटिल होने के चलते रोहित शर्मा रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे थे. इस वजह से वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरूआती 2 मैच में शामिल नहीं हो पाए थे.
हालांकि सिडनी टेस्ट मैच से रोहित शर्मा को उपकप्तान का कारोभार देकर मैनेजमेंट ने टीम में शामिल किया था. इस मुकाबले की पहली पारी में अच्छी शुरूआत करते हुए रोहित शर्मा ने 26 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में गिल के साथ ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 52 रन बनाए थे.
रोहित शर्मा आखिरी टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेल रहे थे. जिसमें उनके बल्ले से पहली पारी में 44 रन निकले. फिलहाल रोहित शर्मा उन दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं, जिनका बल्ला चलने के बाद अच्छे से अच्छे गेंदबाजों के पसीने छुड़ा देता है. टेस्ट मुकाबले में 46.23 की औसत से बल्लेबाजी करने वाले दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा से इंग्लैंड सीरीज में काफी उम्मीदें होंगी कि वो अच्छी पारी खेलकर भारतीय टीम को विजयी बनाएं.
इशांत शर्मा
भारतीय टीम के तेज गेदबाज इशांत शर्मा इन दिनों भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज से बाहर चल रहे हैं. इसके पीछे की बड़ी वजह उनकी फिटनेस रही है. दरअसल आईपीएल 2020 में इशांत शर्मा ने 1 ही मैच खेला था. क्योंकि बैक में इंजरी के चलते उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी वह इसलिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किए गए क्योंकि वो फिट नहीं थे.
फिलहाल इन दिनों इशांत शर्मा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं. दिल्ली की तरफ से 3 मुकाबले खेलते हुए उन्होंने इस घरेलू टूर्नामेंट में अब तक 5 विकेट झटके हैं. आखिरी बार उन्होंने भारतीय टीम की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेली थी. जिसमे उनका शानदार प्रदर्शन रहा था.
ऐसे में जाहिर सी बात है कि, भारतीय टीम में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में उतारा जाएगा. इशांत शर्मा जैसे दिग्गज गेंदबाज से फैंस और मैनेजमेंट को खास उम्मीद होगी कि वो विरोधी बल्लेबाजों पर दबाव बना सके. ताकि भारतीय टीम इस सीरीज को अपने नाम कर सके.
अजिंक्य रहाणे
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंची भारतीय टीम में विराट कोहली की गैर मैजूदगी में कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभा रहे अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन मेलबर्न में काफी शानदार रहा है. एडिलेड में भी उन्होंने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 42 रन बनाए थे.
इसके बाद मेलबर्न में कप्तानी की भूमिका निभाते हुए रहाणे शानदार बल्लेबाजी करते हुए 112 रन की लंबी और शतकीय पारी खेली थी. हालांकि सिडनी टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे एक लंबी पारी खेलने से चूक गए. हालांकि टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे का बल्लेबाजी औसत भी काफी शानदार रहा है.
42.82 की औसत से बल्लेबाजी करने वाले अंजिक्य रहाणे से भारतीय टीम की उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज खिलाड़ी से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में भी काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी कि रहाणे एक बड़ी पारी खेलें और सीरीज पर भारतीय टीम को जीत दर्ज कराने में मदद करें.