भारत और England के बीच लीड्स के हेडिंग्ले ओवल मैदान पर खेले जा रहे तीसरे मैच का दूसरा दिन बहुत ही रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। इंग्लिश बल्लेबाज रन बनाकर बड़ी बढ़त हासिल करने की ओर बढ़ रहे हैं। मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाड़ी हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। दरअसल, आज पूर्व दिग्गज इंग्लिश टेस्ट कप्तान टेड डेक्स्टर का निधन हुआ है, उन्हीं के सम्मान में खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधी है।
पूर्व इंग्लिश कप्तान टेड डेक्स्टर के सम्मान पर पहनी काली पट्टी
इंग्लंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान टेड डेक्स्टर का 86 साल की उम्र में बीमारी के बाद निधन हो गया है। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इसी वजह से दुख जताते हुए गुरुवार को लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाड़ी बाजू पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे।
एमसीसी ने कहा, ‘हाल में बीमारी के बाद बुधवार दोपहर वोल्वरहैंप्टन के कॉम्पटन होसपाइस में टेड का निधन हो गया। इस दौरान उनका परिवार उनके साथ मौजूद था।’
क्रिकेट में दिया बड़ा योगदान
England के पूर्व दिग्गज कप्तान टेड टेक्स्टर का पूरा जीवन क्रिकेट के इर्द-गिर्द ही बीता। पहले उन्होंने 1958 से 1968 के बीच 62 टेस्ट खेले और इस दौरान 30 मैचों में टीम की कप्तानी भी संभाली। साथ ही 47.89 के औसत से 4502 रन बनाने के अलावा 66 विकेट भी चटकाए। उनके नाम 9 शतक जड़े जिसमें से छह पारियां 140 रन से अधिक की रहीं।
इस साल उन्हें आईसीसी क्रिकेट हाल आफ फेम में शामिल किया गया था। वह एमसीसी के अध्यक्ष भी रहे थे। संन्यास के बाद टेड ने पत्रकार और प्रसारणकर्ता की भूमिका निभाई। इसके अलावा उन्होंने खिलाड़ियों की रैंकिंग प्रणाली तैयार करने में भी अहम भूमिका निभाई, जिसे अब एमआरएफ टायर्स आईसीसी रैकिंग के नाम से जाना जाता है।