England Team: इंग्लैंड क्रिकेट टीम गुरुवार (15 सितंबर) को 17 साल के लंबे अरसे बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर पहुंच चुकी है. कराची पहुंचने के बाद अंग्रेजी खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले अंग्रेजी टीम सुरक्षा के कारणों को ध्यान में रखते हुए इस दौरे पर जाने से बचती रही. आखिरी बार इंग्लैंड (England Team) ने साल 2005 में पाकिस्तान का दौरा किया था. इसके बाद अब अंग्रेजी खिलाड़ी यहां के दौरे पर पहुंचे हैं.
17 साल बाद पाकिस्तान पहुंची इंग्लैंड टीम
हालांकि बीते साल ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Team) को पाकिस्तान दौरे पर जाना था. लेकिन, सुरक्षा कारणों को देखते हुए इस टूर को ईसीबी ने कैंसिल कर दिया था. क्योंकि उससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पातकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के आगाज से एक दिन पहले ही खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरे में बताते हुए पाकिस्तान सरजमीं को छोड़ दिया था और अपने हमवतन रवाना हो गए थे.
इस मामले के सामने आने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने हाथ पीछे खींच लिए थे. न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड बोर्ड से मिले झटके के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपना नाराजगी भी जाहिर की थी. क्योंकि ये वो समय था जब दो बड़ी टीमें पाकिस्तान पहुंचने वाली थीं और पाकिस्तान अपनी सुरक्षा प्रतिष्ठा को बहाल करने के लिए बेताब था.
England cricket team arrives in Pakistan after 17 long years for 7 match T20 series starting on 20th. pic.twitter.com/jcTeBxBqny
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 15, 2022
2009 में लंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद टीमों में आ गया था खौफ
बता दें कि साल 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकवादियों की ओर से हुए घातक हमले के बाद, पाकिस्तान को संयुक्त अरब अमीरात जैसी जगहों पर अंतरराष्ट्रीय मैच संपन्न कराने का सहारा लेना पड़ा था. इसी जगह पर उन्होंने 2012 और 2015 में सीरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी भी की थी.
हालांकि एक लंबा अरसा इस हमले को बीत चुका है. ऐसे में अब धीरे-धीरे विदेशी टीमें पाकिस्तान का दौरा कर रही हैं. पिछले 5 सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की यहां वापसी हुई है. इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की टीम लगभग 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची थी और सफलतापूर्वक इस सीरीज को खत्म किया था. फिलहाल अब इंग्लैंड टीम (England Team) इस दौरे को यागदान बनाने की पूरी कोशिश करेगी.
Our Men's team have landed in Karachi ahead of our historic IT20 series against Pakistan. pic.twitter.com/TQEnKzaRpl
— England Cricket (@englandcricket) September 15, 2022