भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी की शानदार जीत हुई। वहीं, इस मैच के खत्म हो जाने के बाद एक बड़ी खबर सामने आई है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम से दूसरे टेस्ट मैच में हार झेलने वाली इंग्लैंड टीम ने बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। खबरों की माने तो इंग्लिश टीम बीच सीरीज (IND vs ENG) अचानक भारत छोड़कर जा रही है।
दूसरे टेस्ट में मिली हार से शर्मसार होकर इंग्लैंड ने छोड़ा भारत!
क्या भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) रद्द हो गई है? क्या इसके शेष तीन मुकाबले नहीं खेले जाएंगे? क्या भारत और इंग्लैंड के बीच कोई मसला हो गया? इंग्लैंड ने भारत छोड़ने का फैसला क्यों किया? यह कुछ ऐसे सवाल हैं जो इस समय क्रिकेट प्रेमियों के दिल में खड़े हो रहे हैं।
क्योंकि हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिनमें दावा किया गया है कि इंग्लैंड की टीम ने भारत छोड़ने का फैसला कर लिया है। हालांकि, इसको लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। दरअसल, बेन स्टोक्स एंड कंपनी को तीसरे टेस्ट मैच से पहले ब्रेक दिया है। इसलिए इंग्लिश खिलाड़ी चिल करने के लिए अबुधाबी जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
इस वजह से उठाया यह कदम
इंग्लैंड टीम अपने ट्रेनिंग स्थल अबुधाबी में मानसिक रूप से आराम करेगी। वहां टीम के लिए गोल्फ का भी आयोजन किया गया है। खबरें हैं कि टीम के कई खिलाड़ी इस समय फिट नहीं हैं। इसलिए इंग्लैंड बोर्ड ने खिलाड़ियों को तरोताजा करने के लिए यह फैसला लिया है। बहरहाल, राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड टीम भारत लौट जाएगी। बता दें कि यह मैच (IND vs ENG) 15 फरवरी से शुरू होगा। ऐसे में खिलाड़ियों के दस दिनों के ब्रेक का उपयोग करने के लिए इंग्लैंड टीम ने यह कदम उठाया।
IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मुकाबले में झेली हार
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की बात की जाए तो इसमें टीम इंडिया की जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल रहें। इन तीनों खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन के बूते भारत को जीत दिलाई। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक की मदद से टीम इंडिया ने 396 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड 253 रन ही बना सकी। इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम 255 रन बनाने में सफल रही। इसके जवाब में बेन स्टोक्स की टीम 292 रन पर ही ऑलआउट हो गई और उसको 106 रन से हार झेलनी पड़ी।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू