क्रिकेट जगत में शर्मसार हुई इंग्लैंड टीम, कोकीन के साथ गिरफ्तार हुआ ये स्टार खिलाड़ी गया जेल, भारत के खिलाफ मचा चुका है तबाही

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
क्रिकेट जगत में शर्मसार हुई इंग्लैंड टीम, कोकीन के साथ गिरफ्तार हुआ ये स्टार खिलाड़ी गया जेल, भारत के खिलाफ मचा चुका है तबाही

England Team: क्रिकेट को जेंटलमेंट का गेम कहा जाता है। ये एक ऐसा खेल है जहां खिलाड़ी को अपने प्रदर्शन के साथ-साथ अपने व्यवहार से भी फैंस का दिल जीतना होता है। और कई खिलाड़ी ऐसा करते हैं। लेकिन इतिहास में कई खिलाड़ी ऐसे भी आए हैं जिन्होंने क्रिकेट को महज एक खेल ही साबित करके छोड़ दिया। इन खिलाड़ियों ने अपनी राष्ट्रीय टीम समेत क्रिकेट प्रेमियों को काफी निराश किया है। आज इस आर्टिकल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसने क्रिकेट की भावनाओं की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

इस खिलाड़ी ने किया England Team को शर्मसार

England Team

हर खिलाड़ी के पास कोई ना कोई काबिलियत होती है। वह अपनी काबिलियत के बूते बड़े-बड़े मुकाम हासिल कर सकता है। लेकिन कुछ ऐसे भी होती है जो अपनी क्षमता के दम पर काफी नाम कमाने का दमखम रखते हैं लेकिन राह से भटक जाते हैं। जिसके चलते उनके हाथों असफलता, निराशा और बदनामी ही लगती है। हम आपको इसी तरह के एक खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं । ये खिलाड़ी इंग्लैंड जैसे टीम के लिए खेलता था। इसके पास गेंदबाजी करने का ऐसा सामर्थ्य था जिससे वह क्रिकेट जगत में बहुत नाम और शोहरत कमा सकता था। मगर उसने ये मौका गंवा दिया। हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के क्रिस लुईस की।

England Team के लिए ऐसा रहा प्रदर्शन

ENgland Team

मंगलवार यानी 14 फरवरी 2023 को क्रिस लुईस अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 14 फरवरी 1968 को हुआ था। बतौर गेंदबाज क्रिस में टेलेंट की कोई कमी नहीं थी।  लेकिन अपनी इस काबिलियत को संभाल पाने में वह पूरी तरह से नाकाम रहे। अपने दुर्व्यवहार से उन्होंने न सिर्फ टीम बल्कि क्रिकेट प्रेमियों को भी काफी तकलीफ पहुंचाई। जिसके चलते वह खराब बर्ताव के लिए भी जाने गए। करियर के दौरान उन्होंने टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ गलत व्यवहार, अनुशासन का उलंघन, प्रैक्टिस पर लेट जाने जैसी हरकतें की। इस बर्ताव के चलते सामर्थ्य होने के बावजूद उनका करियर लंबा नहीं रहा।

England Team के इस खिलाड़ी पर लगे कई संघिन आरोप

publive-image

खिलाड़ियों के साथ बदतमीजी करने के अलावा उन्होंने कई ऐसे गलत काम भी किए हैं जिनसे इंग्लैंड क्रिकेट (England Team) शर्मसार हुआ। 1993 में उनपर मैच फिक्सिंग जैसा संगीन आरोप लगा। फिर 2008 में उनके पास से गैटविक एयरपोर्ट में डेढ़ करोर रुपए की कोकीन बरामद हुई। नतीजन उन्हें गिरफ्तार किया गया और कोर्ट में केस चला। पूर्व खिलाड़ी पर लगा ये आरोप सही साबित हुआ और उन्हें कोकीन की तस्करी करने के जुर्म में 13 साल की कैद हुई। हालांकि, 6 साल बाद ही उन्हें जेल से रिहाई मिल गई। इसी के साथ बता दें कि लुईस ने 32 टेस्ट मैच में 93 विकेट और 53 वनडे मैच में 66 विकेट निकाले हैं।

ENGLAND TEAM England Cricket Team