VIDEO: बटलर ने मारी दहाड़, तो हेल्स ने लगाई छलांग, टीम इंडिया को पीटकर फाइनल में पहुंची इंग्लैंड ने जमकर मनाया जश्न

Published - 10 Nov 2022, 12:24 PM

England Cricket Team Celebrations - IND vs ENG Semifinal

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड टीम (England Team) फाइनल में जाने वाली दूसरी टीम बन गई है। इसके बाद इंग्लैंड टीम को आगामी रविवार पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेलना है। वहीं नॉकआउट मुकाबले में मिली शानदार जीत के बाद इंग्लिश खिलाड़ी काफी खुश नजर आए, जिसके चलते वह मैच खत्म होने के बाद जीत का जश्न मनाते दिखे।

England Team ने भारत के खिलाफ मिली जीत का अंदाज में मनाया जश्न

England Team

भारत के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड टीम (England Team) टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इस जीत के बाद इंग्लिश टीम के खेमे में खुशी का माहौल नजर आया। इंग्लैंड टीम की जीत के हीरो जोस बटलर रहे। उन्होंने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर विनिंग छक्का लगाया।

जिसकी मदद से टीम इस अहम मुकाबले में जीत हासिल कर सकी। टीम के लिए यह शॉट जड़ने के बाद बीच मैदान जीत जश्न मनाते दिखे। वहीं मैच के खत्म होने के बाद इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए नजर आए। इंग्लैंड टीम के जीत के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

एलेक्स-बटलर की जोड़ी ने दिलाई England Team को जीत

England Team

इंग्लैंड टीम की जीत के हीरो एलेक्स हेलस और जोस बटलर रहे। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 169 रन का टारगेट खड़ा किया। जवाब में जोस-एलेक्स की जोड़ी ने तय किए गए टारगेट को महज 16 ओवर में ही आसानी से हासिल कर लिया। जहां एक तरफ जोस 80 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे, वहीं एलेक्स हेलस ने 86 रनों की नाबाद पारी खेली। मैच खत्म होने के बाद एलेक्स को उनके शानदार प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया। अब इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ 13 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेलना है।

Tagged:

indian cricket team team india T20 World Cup 2022 ENGLAND TEAM
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर