एक ही सत्र में 10 विकेट खोकर इंग्लैंड की टीम ने बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड
Published - 22 Aug 2018, 06:34 PM

टेस्ट क्रिकेट नाम रखे जाने की एक वजह यह हो सकती है कि बल्लेबाज और गेंदबाज के तौर पर यह फॉरमेट आपके सयंम का इम्तिहान बखूबी लेता हैं। सीधे तौर पे कहा जाए तो आपकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के हुनर का असली टेस्ट यहीं होता हैं। यूँ तो पांच दिन के इस खेल में हर दिन तीन सत्र होते है। पहला सुबह का सत्र जो की लंच पर जा खत्म होता हैं। उसके बाद टी और लंच के बीच का दूसरा सत्र और अंतः टी के बाद का आखिरी और तीसरा सत्र। यूँ तो हर सत्र में लगभग तीस ओवर फेंके जाते हैं जो कभी-कभी बढ़ भी जाते है।
एक सत्र में ही 10 विकेट खोए इंग्लैंड ने
England did not lose 10 wickets in a session between 1938 and 2016. Today is the 3rd time they have done this in 2 years (24 Tests). Others: v Bangladesh at Mirpur 2016 and v NZ Auckland 2018.
— Andrew Samson (@AWSStats) August 19, 2018
अगर साल 1938 से लेकर साल 2016 तक कि बात की जाए तो इंग्लैंड कभी भी एक ही सत्र में 10 विकेट नहीं खोया था। लेकिन पिछले 2 सालों में उसके साथ यह घटना तीन दफा घट गई हैं। आइये डालते है एक नजर इंग्लैंड के साथ तीन दफा कब कब हुई यह दशा-
#1. बांग्लादेश के खिलाफ साल 2016 में (मैच का स्थान मीरपुर)
28 अक्टूबर से मीरपुर बांग्लादेश में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड 1938 के बाद पहली बार टेस्ट मुकाबले के एक ही सेशन में आल आउट हो गया था।
पहली पारी में बांग्लादेश ने 220 रन मारे थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 244 रन मारे थे। अपनी दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 296 रन मारे। अब 272 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड एक ही सेशन में मात्र 164 रन पर आल आउट हो गई थी।
#2. न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2018 में ( मैच का स्थान ऑकलैंड)
1938 के बाद दूसरी दफा इंग्लैंड टेस्ट मैच के एक ही सत्र में इसी साल यानी 2018 में 22 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ आल आउट हो गया था। इस मुकाबले की पहली ही पारी में इंग्लैंड मात्र 58 रनों के स्कोर पर आल आउट हो गया था।
#3. भारत के खिलाफ साल 2018 में (मैच का स्थान ट्रेंट ब्रिज)
तीसरे दफा 1938 के बाद इंग्लैंड के साथ 18 अगस्त से शुरू हुए तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारत के खिलाफ ऐसा हुआ। पहली पारी में भारत ने 329 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड एक ही सत्र में मात्र 161 रनों पर आल आउट हो गया।
Tagged:
india vs england 3rd test trent bridge 2018