ओवल टेस्ट के बीच इंग्लैंड को हुआ ऋषभ पंत वाला दर्द, मैच के दौरान बुरी तरह चोटिल होकर बाहर हुआ ये स्टार गेंदबाज
Published - 01 Aug 2025, 09:54 AM | Updated - 01 Aug 2025, 10:01 AM

Table of Contents
Oval Test: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच में ओवल के मैदान पर तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का आखिरी मैच खेला जा रहा है। सीरीज ड्रॉ कराने के लिए भारतीय टीम को ये मैच जीतना जरुरी है। अगर ओवल में टीम इंडिया को हार मिलती है, तो कप्तान शुभमन गिल अपनी पहली ही सीरीज में हार का सामना करेंगे। ओवल में टीम इंडिया ने पहली पारी में अपने 6 विकेट खो दिए हैं।
लेकिन अब विरोधी टीम इंग्लैंड को ओवल (Oval Test) के मैदान पर ऋषभ पंत वाला दर्द झेलना पड़ा है। दरअसल, भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया का स्टार गेंदबाज इंडर्ज हो गया है। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत जिस तरह से मैदान पर दर्द से परेशान होकर मैदान से बाहर गए थे। वैसे ही ये गेंदबाज भी मैदान से बाहर गया है। जिससे इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लग सकता है।
Oval Test में इंजर्ड हुआ इंग्लैंड का स्टार गेंदबाज

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट (Oval Test) में मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है। पूरी सीरीज इंग्लिश टीम के लिए शानदार परफॉर्म करने वाले क्रिस वोक्स अब इंजरी का शिकार हो गए हैं। खेल के पहले ही दिन क्रिस वोक्स ने 14 ओवर में 46 रन देकर केएल राहुल का विकेट अपने नाम किया था। लेकिन इसके बाद वो 57वें ओवर में इंजर्ड हो गए थे।
ओवल (Oval Test) के मैदान पर पहले दिन के 57वें ओवर में मिड-ऑफ से करुण नायर के ड्राइव का पीछा किया था। गेंद को बाउंड्री से वापस लाने के लिए उन्होंने ड्राइव लगाई, और इस दौरान उनका बायां कंधा बुरी तरह से जमीन पर लगा। इसके बाद वो काफी दर्द में दिखाई दिए और इंग्लैंड के फिजियो बेन डेविस मैदान पर गेंदबाज के पास पहुंचे और उनकी इंजरी की गंभीरता को देखते हुए वोक्स को मैदान से बाहर ले गए।
Oval Test में वोक्स की इंजरी को लेकर बोर्ड ने दिया अपडेट
ओवल (Oval Test) के मैदान पर पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। टीम इंडिया 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए हैं। मैच खत्म होने के बाद तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने कहा कि “मुझे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन ये अच्छा नहीं लग रहा है। ये बहुत दुखद है। सीरीज का आखिरी मैच है और जब कोई घायल होता है, तो ये दुखद होता है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि यह ज्यादा गंभीर न हो, जो भी हो उसे सभी का पूरा समर्थन मिलेगा।”
वहीं, इंग्लिश बोर्ड ने खिलाड़ी की इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा कि 'क्रिस वोक्स बाउंड्री के पास गेंद के लिए ड्राइव लगाने समय कंधे में संदिग्ध चोट लगने के कारण फिलहाल मैदान से बाहर हैं'।
कप्तान के बाद अब मैच विनर भी इंग्लिश टीम से बाहर!
भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में जारी ओवल टेस्ट में क्रिस वोक्स (Chris Woakes) का बाहर होना टीम के लिए किसी बड़ी मुसीबक से कम नहीं है। भारत और इंग्लैड के बीच जारी इस सीरीज में मोहम्मद सिराज के साथ क्रिस वोक्स सीरीज के सभी पांच टेस्ट में खेलने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज हैं। खिलाड़ी ने 181 ओवर में 52.18 की औसत से 11 विकेट अपने नाम किए हैं।
बेन स्टोक्स के न होने पर इंग्लिश टीम पहले ही कमजोर है, तो अब टीम के तेज गेंदबाज का चोटिल होना मुसीबत बढ़ा सकता है। इंग्लैंड के पास अब मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में एटकिंसन और जोश टंग मौजूद हैं, जबकि जेमी ओवरटन, जैकब बेथेल और जो रूट गेंदबाजी जरुरत पड़ने पर गेंदबाजी करते नजर आएंगे।
Chris Woakes strikes! 🔥
— England Cricket (@englandcricket) July 31, 2025
KL Rahul chops on and departs for 14.
🇮🇳 3️⃣8️⃣-2️⃣ pic.twitter.com/j2MvIVv1IO
Chris Woakes is currently off the field after sustaining a suspected shoulder injury while diving for the ball by the boundary.
— England Cricket (@englandcricket) July 31, 2025
Wishing you all the best, Woakesy 👊 pic.twitter.com/4Hhf0iZyIB
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर