ENG vs IND: भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने किया ODI और T20 टीम का ऐलान, इस दिग्गज को मिली कप्तानी

Published - 01 Jul 2022, 12:53 PM

England Announce squad for T20-ODI Series against India

England: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ आगामी टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. हाल ही में इयोन मोर्गन के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ये सवाल लगातार सुर्खियों में था आखिर भारत के खिलाफ टी20 और वनडे में टीम की कमान कौन संभालेगा. तो अब टीम इंडिया के खिलाफ स्क्वॉड की अनाउंसमेंट के साथ कप्तान की भी तस्वीर साफ हो गई है. भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम में किन खिलाड़ियों ने जगह बनाई आइये जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...

भारत के खिलाफ वनडे-टी20 में England के इन दिग्गजों को मिला आराम

 ECB Announce ODI squad Against India

दरअसल मोर्गन के संन्यास के बाद जोस बटलर को पहली बार इंग्लैंड (England) की फुल टाइम कप्तानी मिली है. यानी भारत के खिलाफ वो अपनी टीम को लीड करते हुए नजर आएंगे. टी20 के लिए 14 खिलाड़ी और वनडे के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम ईसीबी ने अनाउंस की है. भारत के खिलाफ जारी टेस्ट मैच खेल रहे बेन स्टोक्स, जो रूट और जॉनी बेयरस्टो को इस सीरीज में आराम दिया गया है.

बेन स्टोक्स जैसे दिग्गजों के अलावा इस सीरीज में आदिल राशिद भी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. क्योंकि वह ईसीबी से छुट्टी लेकर हज यात्रा पर निकले हैं. लेकिन, मोईन अली जैसे ऑलराउंडर्स को टी20 सीरीज में इंग्लैंड स्क्वॉड में शामिल किया गया है.

भारत के खिलाफ England का टी20 स्क्वॉड

इंग्लैंड का टी20 स्क्वॉड- जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, टाइमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपली, डेविड विली

भारत के खिलाफ England का ODI स्क्वॉड

इंग्लैंड का वनडे स्क्वॉड- जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, जोनाथन बेयरस्टो, ब्रायडन कारसे, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टोपले, डेविड विली.

Tagged:

ENG vs IND ENG vs IND 5th Test jos buttler