Ind vs Eng: ये 4 भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पानी पिलाते ही आयेंगे नजर

Published - 24 Jan 2021, 11:12 AM

खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रचकर लौटी भारतीय टीम अब इंग्लैंड सीरीज के लिए तैयारी कर रही है. 5 फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरूआती 2 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. जिसमें पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. जबकि कई युवा और दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया है.

इग्लैंड के खिलाफ बीसीसीआई ने दो टेस्ट मैचों के लिए 19 जनवरी को भारतीय टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी थी. लेकिन इनमें से 4 ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलना काफी मुश्किल लग रहा है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि यह चारों खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में सिर्फ खेल रहे प्लेयर्स को पानी ड्रिंक्स हुए दिखाई दे सकते हैं.

मयंक अग्रवाल

England series-india

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए चुने गए मयंक अग्रवाल को टेस्ट सीरीज के सिर्फ 2 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला था. एडिलेड में पृथ्वी शॉ के साथ ओपनर के तौर पर उतरे मयंक अग्रवाल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. चारो पारी में खेलते हुए उन्होंने कुल 26 रन बनाए थे.

इसके बाद इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्हें खेलने का मौका दिया गया, जिसमें वो फिर से अपने आपको साबित करने में नाकाम रहे. चारो पारी में उनके बल्ले से कुल 47 रन निकले थे. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ बीसीसीआई ने उन्हें भारतीय टीम में जगह दी है. लेकिन प्लेइंग 11 में उनकी जगह बनती हुई नहीं दिख रही है.

इसके पीछे का एक बड़ा कारण यह है कि इस समय ओपनर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले खिलाड़ी शुभमन गिल और रोहित शर्मा अपनी अच्छी फॉर्म में हैं. गिल ने आखिर के मुकाबले में 91 की शानदार पारी खेली थी. इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि इस इंग्लैंड सीरीज में मयंक सिर्फ ड्रिंक्स पिलाते हुए देखे जा सकते हैं.

वाशिंगटन सुंदर

England series-india test

इंग्लैंड सीरीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किए गए वाशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में डेब्यू करने के बाद जो तहलका मचाया था, उस पारी को शायद ही कोई फैंस और कंगारू भूल पाएं. उन्होंने ब्रिस्बेन के टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में शार्दुल के साथ बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ 62 रन की पारी खेली थी.

शानदार बल्लेबाजी करने के साथ ही सुंदर ने दोनों पारियों में गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट भी झटके थे. लेकिन अच्छे प्रदर्शन के बाद भी सुंदर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मुकाबलों की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाते हुए नहीं दिख रहे हैं. इसकी बड़ी वजह आर अश्विन की सीरीज में वापसी होना है.

दरअसल चोटिल होने के बाद स्पिनर अश्विन को चौथे टेस्ट में आराम दिया गया था. लेकिन अब उनकी वापसी हो चुकी है, जिन्होंने शुरूआती के 3 टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट चटकाए थे और सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके साथ विकल्प के तौर पर कुलदीप यादव भी टीम में कुलदीप यादव भी मौजूद हैं.

रिद्धिमान साहा

England series-india test

इसके साथ ही बात करें रिद्धिमान साहा की तो वो भी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की प्लेइंग 11 में जगह बनाते हुए नहीं दिख रहे हैं. हालांकि उन्हें बीसीसीआई ने लिस्ट में शामिल किया है, लेकिन प्रदर्शन के आधार पर उनका इंग्लैंड के खिलाफ खेलना न के बराबर है.

इसके पीछे की एक बड़ी वजह यह भी रही है, क्योंकि विकेटकीपर के तौर भारतीय टीम के पास ऋषभ पंत हैं. जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं. मेलबर्न टेस्ट से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिला था. इसके बाद टीम में उन्होंने अपनी जगह बरकरार रखी थी.

जबकि रिद्धिमान साहा को सिर्फ एडिलेड टेस्ट में खेलना का मौका दिया गया था, लेकिन चारो पारी में वो महज 13 रन ही बना पाए थे. लेकिन पंत ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने के साथ ही 2 बड़ी पारियां भी खेली. लेकिन साहा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इंग्लैंड सीरीज में वो भारतीय खिलाड़ियों को सिर्फ ड्रिंक्स पिलाते हुए नजर आ सकते हैं.

शार्दुल ठाकुर

England series-india test

इंग्लैंड सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट सीरीज के लिए शार्दुल ठाकुर का भी नाम चयनकर्तायाओं लिस्ट में शामिल किया है. उन्होंने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबले में खेलते हुए शानदार पारी खेली थी, और काफी हद तक भारतीय टीम को जिताने में शार्दुल ने बड़ा योगदान दिया था.

ब्रिस्बेन की पहली पारी में सुंदर के साथ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए शार्दुल ने 67 रन बनाए थे. इसके साथ ही उन्होंने चारों पारी खेलते हुए कुल 7 विकेट भी चटकाए थे. टेस्ट में उनका इकॉनमी रेट 3.67 का रहा. लेकिन अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी घरेलू सीरीज की प्लेइंग 11 में शार्दुल जगह बनाते नहीं देख रहे हैं.

इसके पीछे की बड़ी वजह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी है. क्योंकि ब्रिस्बेन में इंजरी होने के चलते बुमराह टीम से बाहर थे और शार्दुल को मौका दिया गया था. इसके साथ ही विकल्प के तौर पर भारतीय टीन के पास मोहम्मद सिराज भी मौजूद हैं, जिन्होंने विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा 13 विकेट चटकाए थे. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि, इंग्लैंड के खिलाफ शार्दुल भारतीय खिलाड़ियों को ड्रिंक्स पिलाते हुए ही देखे जा सकते हैं.