IND vs ENG: अहमदाबाद वनडे में जीत के लिए बटलर ने बदली इलेवन, इस खूंखार खिलाड़ी की कराई भारत के खिलाफ एंट्री

Published - 11 Feb 2025, 06:37 AM

IND vs ENG (2)

जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड का भारत दौरा (IND vs ENG) बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। टी20 के बाद वनडे में भी मेहमान टीम को शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते टीम ने यह दोनों सीरीज गंवा दी। वहीं, अब 12 फरवरी को इंग्लैंड तीसरे और आखिरी वनडे मैच के लिए अहमदाबाद में भारतीय टीम से भिड़ने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैच (IND vs ENG) के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

ये खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग

phil salt

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की ओर से ओपनिंग के लिए फिल साल्ट आ सकते हैं। पिछले दो मुकाबलों में वह टीम के लिए किफायती साबित हुए हैं। हालांकि, इस दौरान उनके बल्ले से 69 रन ही निकले। उनका साथ देने के लिए मैदान पर बेन डकेट आ सकते हैं। दूसरे वनडे मैच में तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल उन्होंने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की थी। इसके बावजूद टीम बड़ा स्कोर नहीं हासिल कर पाई। दो मैच की दो पारियों में उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 97 रन बनाए हैं।

मिडिल ऑर्डर में ये खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल

तीसरे मैच (IND vs ENG) के लिए इंग्लैंड टीम के मिडिल ऑर्डर की बात की जाए तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अनुभवी बल्लेबाज जो रूट आ सकते हैं। कटक में उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा था। 72 गेंदों में 69 रनों की पारी खेल वह टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। चौथे नंबर पर हैरी ब्रुक अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेर सकते हैं। जबकि कप्तान जोस बटलर पांचवें नंबर पर आ सकते हैं। छठे नंबर पर लियम लिविंगस्टोन का भेजा जाना लगभग तय है। वह फिनिश की भूमिका भी निभा सकते हैं।

ऐसा हो सकता है गेंदबाजी विभाग

तीसरे वनडे (IND vs ENG) के लिए इंग्लैंड टीम अपने गेंदबाजी विभाग में बदलाव कर सकती है। पिछले दो मैच के लिए साकिब महमूद को मौका मिला था। लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। इसलिए अब तीसरे वनडे के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को उनकी जगह मौका मिल सकता है। उनके अलावा गस एटकिंसन, मार्क वुड और जेमी ओवर्टन टीम के तेज गेंदबाज होंगे। स्पिन गेंदबाजी के लिए इंग्लैंड के पास आदिल रशीद, लियम लिविंगस्टोन और जो रूट का विकल्प मौजूद होगा।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्यों पाकिस्तान को भारत से मिलेगी शर्मनाक हार, जान लें ये 3 बड़े कारण

यह भी पढ़ें: मुंबई की अकेले इस हरियाणा के बल्लेबाज ने कर दी रणजी में कुटाई, तूफानी बल्लेबाजी कर मात्र इतनी गेंद में ठोका 136 रन का शतक

Tagged:

team india Ind vs Eng jos buttler jofra archer