INDvsENG: इस कारण इंग्लैंड के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे मैदान पर

Published - 05 Feb 2021, 09:29 AM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं। दरअसल, इंग्लिश खिलाड़ियों ने ये काली पट्टी दूसरे विश्व युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले व कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले सर टॉम मूर के सम्मान में बांधी है। मूरे का देहांत 100 वर्ष की आयु में बुधवार को हुआ।

कौन थे सर टॉम मूर?

इंग्लैंड

सर टॉम मूरे का जन्म 1920 में यार्कशर के एक गांव किघली में हुआ था। जब वह 20 साल के थे,तब उन्होंने ब्रिटिश आर्मी ज्वाइन कर ली थी और दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ड्यूक ऑफ वेलिंग्टन रेजिमेंट की आठवीं बटालियन में शामिल हुए मूर ने भारत और बर्मा में सैन्य सेवा दी थी।

सेना में शामिल होने के बाद दूसरे साल ही मूरे को सेकंड लेफ्टिनेंट के रूप में प्रमोशन मिला और वह रॉयल आर्म्ड कॉर्प्स के सदस्य बन गए और मूर को भारत में तैनात किया था। भारत में उन्होंने अपने साथी सैनिकों को टैंक युद्ध और मोटरसाइकिल चलाने का प्रशिक्षण दिया। वह केवल 26 साल में ही सैन्य प्रशिक्षक बन गए थे।

पैदल चलकर इकट्ठा किए 286 करोड़ रुपये

कोरोना वायरस महामारी के दौरान जहां, एक तरफ अच्छे- खासे युवा भी हिम्मत हार रहे थे। वहीं ब्रिटिश सेना के पूर्व कैप्टन टॉम मूरे ने पैदल चल चलकर 5.3 करोड़ डॉलर यानी करीब 386 करोड़ रुपये के आसपास फंड इकट्ठा किया था।

मूरे की इस हफ्ते 100 साल की उम्र में निधन हो गया जिन्हें कोरोना वायरल संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ये बड़े गौरव की बात रही कि 100 साल की उम्र में भी मूरे ने 2020 में कोरोना वायरस से जंग में अहम भूमिका निभाई थी।

खिलाड़ियों ने सम्मान में बांधी काली पट्टी

इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर ब्रिटिश सेना के पूर्व कैप्टन टॉम मूरे को सम्मान दिया है। बताते चलें, मूरे के निधन पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट ने शोक व्यक्त किया था। रूट ने ईसीबी द्वारा जारी एक वीडियो में कहा,

''वास्तव में ये एक दुखद समाचार है। पिछले साल ही मुझे उनसे बात करने और मिलने की खुशी थी। मुझे यकीन है कि उनके परिवार को अपने पीछे छोड़ दी गई विरासत पर बेहद गर्व होगा। उन्होंने इस मुश्किल समय में देश को मुस्कुराने का मौका दिया है। उन्होंने जीवन भर क्रिकेट के खेल के बारे में बहुत प्यार से बात की। पूरा क्रिकेट समुदाय उन्हें बहुत मिस करेगा।''

Tagged:

इंग्लैंड क्रिकेट टीम' भारत बनाम इंग्लैंड