6,6,6,6,6,6.... इंग्लैंड का ओपनर रोहित शर्मा के 264 से भी आगे, वनडे में खेली 268 रन की पारी, जड़े 30 चौके 12 छक्के
Published - 16 Sep 2025, 04:07 PM | Updated - 16 Sep 2025, 11:36 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारतीय टीम के वनडे फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बल्लेबाजी का तो हर कोई कायल है। रोहित शर्मा व्हाइट बॉल क्रिकेट में कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं यह बात भी किसी से छुपी नहीं है। रोहित के नाम ही वनडे क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है।
आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जो रोहित शर्मा से भी आगे निकल गया है। और यह खिलाड़ी भारत का नहीं, ऑस्ट्रेलिया का नहीं बल्कि इंग्लैंड के लिए खेलने वाला खिलाड़ी है। तो चलिए आपको विस्तार से उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं।
Rohit Sharma के नाम है वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर
भारत की वनडे फॉर्मेट की टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जब भी बात आती है तो वनडे क्रिकेट में उन्हें सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है। एक वक्त पर ऐसा भी कहा जाता था कि अगर रोहित शर्मा ने शुरुआत की 20 गेंदे खेल ली तो फिर रोहित शर्मा आउट नहीं होने वाले हैं। फिर आराम से वो बल्लेबाजी करते थे और 150 से ऊपर का स्कोर बना देते थे।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में कई बार 150 से ऊपर का स्कोर बनाया है। रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है जो आज तक किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया है। इकलौते रोहित शर्मा ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन दोहरे शतक जड़े हैं।
वनडे क्रिकेट में 264 रन है रोहित का सर्वाधिक स्कोर
इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बात की जाए तो रोहित शर्मा ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर बना दिया था। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 264 रनों की शानदार पारी खेली थी। लेकिन रोहित शर्मा से ज्यादा बड़ी पारी इंग्लैंड के खिलाड़ी ने खेली थी।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, इस वजह से एशिया कप से बाहर होने की आई नौबत
अली ब्राउन ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
साल 2002 में चेल्टनहैम और ग्लूसेस्टर ट्रॉफी का एक मुकाबला खेला जा रहा था। इस मुकाबले में अली ब्राउन ने सरे की ओर से ग्लेमोर्गन के खिलाफ 160 गेंदों में 268 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान उन्होंने 30 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के लगाए थे। 50 ओवर के क्रिकेट में यह बल्लेबाज कितना आक्रामक और तूफानी था।
अली ब्राउन और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पारी में बस इतना ही अंतर है कि रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 264 रन बनाए थे। वही अली ने घरेलू लिस्ट ए मैच में लगाई थी। हालांकि 250 से ऊपर का स्कोर बनाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या घरेलू क्रिकेट हो आसान नहीं होता है।
इस मैच में सरे ने अली ब्राउन के दोहरे शतक की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट पर 438 रन बनाए. हालांकि ग्लेमोर्गन इस लक्ष्य के काफी करीब पहुंच गया था लेकिन टीम लक्ष्य से 10 रन दूर रह गई। यह मैच काफी रोमांचक रहा था।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा रहा अली ब्राउन का प्रदर्शन
इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज अली ब्राउन की बात की जाए तो घरेलू क्रिकेट में तहलका मचाने के बाद किसी को उम्मीद थी कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उनका जलवा देखने मिलेगा। लेकिन अली ब्राउन का अंतरराष्ट्रीय करियर कुछ खास नहीं रहा। वह अपने घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं दोहरा पाए।
उन्होंने इंग्लैंड के लिए 16 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 22 की औसत और 82 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए और एक ही शतक लगाया। और उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह प्रदर्शन काफी निराश करने वाला भी रहा।
यह भी पढ़ें : सुपर-4 में 21 सितंबर को फिर भिड़ेगी भारत-पाकिस्तान, जानें इस बार टीम इंडिया के खिलाड़ी हाथ मिलाएंगे या नहीं