दिवाली के दिन बोर्ड ने किया अचानक किया नई 16 सदस्यीय ODI टीम का ऐलान, ये 5 दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर

author-image
Nishant Kumar
New Update
दिवाली के दिन बोर्ड ने किया अचानक किया नई 16 सदस्यीय ODI Team India का ऐलान, ये 5 दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर

ODI team: वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. टीम लगातार 8 मैचों में 8 जीत के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. आज यानी 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर टीम इंडिया टूर्नामेंट का अपना आखिरी लीग मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इस मैच से पहले लीग स्टेज से बाहर होकर चर्चा में रहने वाली डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने अपने आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. वनडे (ODI team)और टी-20 दोनों सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया गया. इस टीम से 9 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. इनमें 5 दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं.

ODI team से पांच दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया

publive-image
मालूम हो कि वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. जोस बटलर की कप्तानी में टीम 9 लीग मैचों में से सिर्फ तीन ही जीत सकी और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. अब टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए घोषित टीम में कई बदलाव किए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कुल 9 खिलाड़ियों को वनडे टीम(ODI team) से बाहर कर दिया गया है. इन 9 में से 5 दिग्गज खिलाड़ियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

publive-image England

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की वनडे टीम (ODI team) की बात करें तो जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, मार्क वुड, मालन बहार और डेविड विली (वनडे क्रिकेट से रिटायर) जैसे पांच खिलाड़ियों का चयन नहीं किया गया है. इनके अलावा मोईन अली, रीस टॉपले, क्रिस वोक्स, आदिल राशी को भी वनडे टीम में नहीं चुना गया है. हालांकि, अभी तक इंग्लैंड क्रिकेट की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि इन खिलाड़ियों को किस वजह से बाहर किया गया है.

टी20 सीरीज के लिए युवा टीम का चयन

वनडे टीम (ODI team) के अलावा अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम की बात करें तो टी20 टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. यानी इंग्लैंड की नई युवा टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी. इसके अलावा अगर इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे की बात करें तो इंग्लिश टीम इस दौरे पर कैरेबियन टीम के साथ 3 वनडे और फिर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. सीरीज की शुरुआत 3 दिसंबर से होगी. सबसे पहले दोनों टीमों के बीच 3 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज भी होगी और इसका पहला मैच होगा 12 दिसंबर को आयोजित किया गया।

वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की ODI team:

जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कारसे, जैक क्रॉली, सैम कुरेन, बेन डुकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, ओली पोप, फिल साल्ट, जोश टंग, जॉन टर्नर।

टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोइन अली, गस एटकिंसन, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डुकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जोश टोंग्यू, रीस टॉपले, जॉन टर्नर, क्रिस वोक्स .

ये भी पढ़ें :IPL 2024 से पहले इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है RCB, लिस्ट में विराट कोहली का जिगरी दोस्त

ENGLAND TEAM ENG vs WI World Cup 2023