इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में मेहमान टीम को जीत के लिए 358 रन चाहिए. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे है इस मुकाबले में अंग्रेजी टीम ने बाकी 3 टेस्ट मैच के मुकाबले लगभग अच्छा प्रदर्शन कर रही है. लेकिन, बल्लेबाजी क्रम में अभी भी कुछ खास सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. ऐसे में 5वें टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) टीम में कई बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. कौन से हो सकते हैं वो बड़े बदलाव जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए....
5वें टेस्ट से पहले बाहर हो सकते हैं ये 3 अंग्रेजी क्रिकेटर
दरअसल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची इंग्लिश टीम पिछली 7 पारियों में ऑलआउट हो चुकी है. तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तो सिर्फ 68 रन पर ही पूरी टीम सिमट गई थी. इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला होना अभी बाकी है लेकिन, उससे पहले मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. हालिया मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जोस बटलर, बेन स्टोक्स और पहली पारी में शतक जड़ने वाले बेयरस्टो इंजरी से जूझ रहे हैं.
इंग्लैंड (England) के ऑलराउंडर क्रिकेटर बेन स्टोक्स ने चौथे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में बल्ले से कमाल करते हुए 66 रन की अहम पारी खेली थी. लेकिन, इसके बाद वो काफी दर्द में दिखाई दे रहे थे. साइड इंजरी की वजह से उनका होबार्ट में होने वाले 5वें टेस्ट से पत्ता कटता हुआ नजर आ रहा है. लगभग 5 महीने बाद टीम में वापसी करने वाले स्टोक्स की चोट से बोर्ड किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगा. इसलिए 5वें टेस्ट मुकाबले से स्टोक्स बाहर हो सकते हैं.
जोस बटलर का 5वें टेस्ट में खेलना नामुमकिन
इंग्लैंड (England) के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भी गुरुवार को अपने बाएं हाथ की उंगुली चोटिल कर बैठे थे. जिसके कारण वो मैच में सही से बल्लेबाजी भी नहीं कर पा रहे थे. पहली पारी में जोस बटलर महज 8 गेंदों का सामना करते हुए बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन चलते बने थे. इसलिए 5वें मैच में उनका भी टीम की प्लेइंग इलेवन में खेलना तय नहीं माना जा रहा है. यदि ऐसा होता है तो ओली पोप को इंग्लैंड विकेटकीपिंग के लिए 5वें टेस्ट में शामिल किया जा सकता है.
Injury update from @englandcricket:
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2022
Jonny Bairstow will resume batting this morning as he awaits scan results on his right thumb.
Ollie Pope will take the gloves for England in Australia's second innings after Jos Buttler copped a blow to his left index finger
बेयरस्टो भी हो सकते हैं 5वें टेस्ट से बाहर
इंग्लैंड (England) की टीम चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 36 रन पर ही अपने 4 विकेट खो चुकी थी. लेकिन, बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने शतक जड़ते हुए न सिर्फ अपनी टीम को अच्छी परिस्थिति में पहुंचाया बल्कि उन्होंने स्कोरबोर्ड को बढ़ाने में भी मदद की. लेकिन, इसी दौरान वो अपना अगूंठा भी चोटिल कर बैठे. जिसके बाद बेयरस्टो दर्द से जूझते हुए भी दिखाई दिए.
चोटिल होने के बाद भी वो बल्लेबाजी करते रहे और 113 रन बनाए. इस सीरीज में शतक जड़ने वाले वो पहले बल्लेबाज. साथ ही अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक भी जड़ा. 5वें टेस्ट में बेयरस्टो के भी खेलने की उम्मीदें नहीं दिख रही हैं.