रोहित-द्रविड़ के इस प्लान से खौफ में इंग्लैंड टीम, अब भारत को उसी के घर में रौंदने के लिए रचा ये बड़ा षड्यंत्र

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rohit Sharma, Rahul Dravid, ind vs eng , team india

Rohit Sharma -Rahul Dravid: भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे हैदराबाद में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर दोनों टीमें अपनी रणनीति बना रही हैं. कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की मेजबान टीम ने अभी तक इंग्लिश टीम के खिलाफ अपने पत्ते नहीं खोले हैं. लेकिन बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम ने अपनी रणनीति साफ कर दी है. आइए आपको बताते हैं क्या है वो रणनीति.

Rohit Sharma-Rahul Dravid के खिलाफ इंग्लैंड की रणनीति

publive-image

दरअसल, रोहित शर्मा(Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की टीम से निपटने के लिए इंग्लैंड ने साफ कर दिया है कि वह किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरेगा. हैदराबाद की पिच को देखते हुए इंग्लिश टीम भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज उतार सकती है. स्पिनर की तरफ से जैक लीच, रेहान अहमद और टॉम हार्टले को शामिल किया जा सकता है. आपको बता दें कि पहले जैक लीच और रेहान अहमद का खेलना तय था. अगर टॉम हार्टले प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते हैं तो वह हैदराबाद से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करते नजर आएंगे.

शोएब बशीर थे पहली पसंद

शोएब बशीर

टॉम हार्टले से पहले शोएब बशीर  के भारत के खिलाफ इंग्लैंड कि प्लेइंग 11 में जगह बनाने कि उम्मीद थी. लेकिन वीजा नहीं मिलने के कारण वह पहला मैच मिस करेंगे .  शोएब बशीर दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ते दिखाई देंगे. इस वजह से टॉम को प्राथमिकता मिलने कि उम्मीद बढ़ी है.

एंडरसन के साथ मार्क वुड दूसरे गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं

इसके अलावा अगर रोहित शर्मा(Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)की टीम के खिलाफ दो तेज गेंदबाजों की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड जेम्स एंडरसन के साथ मार्क वुड को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है. आपको बता दें कि मार्क वुड अपनी गति और रीवर्स स्विंग गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. पिछले साल उन्होंने एशेज सीरीज के आखिरी 3 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 14 विकेट लिए थे. एंडरसन और मार्क वुड के खेलने का मतलब होगा कि ओली रॉबिन्सन और एटकिंसन को बेंच पर बैठना होगा.

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, ओली पोप, रेहान अहमद, जैक लीच, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, बेन फॉक्स।

ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अचानक हुआ टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव बने कप्तान, रोहित-विराट बाहर

Rahul Dravid team india Rohit Sharma England Cricket Team Ind vs Eng