वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को झटका देने के लिए इंग्लैंड बनाया खतरनाक प्लान, संन्यास ले चुके खिलाड़ी को दे रहे मौका!

Published - 13 Aug 2023, 07:18 AM

england management is set to talk with ben stokes to come back into the odi for the world cup 2023

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शुरू होने में दो महीने से भी कम समय बचा है. आपको बता दें कि टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. वही खिताबी जंग 19 नवंबर को देखने को मिलेगी. मालूम हो कि पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

लेकिन, भारत समेत विरोधी टीम के खिलाफ बोर्ड ने ऐसा चक्रव्यूह रचने का प्लान कर रहा है, जिससे टीम इंडिया को सबसे ज्यादा झटका लगेगा. वनडे से संन्यास ले चुके खिलाड़ी को ईसीबी इस वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में वापसी के लिए मनाने में जुट गई है. आखिर कौन है ये खतरनाक खिलाड़ी आइये जानते हैं.

इंग्लैंड इस संन्यास ले चुके खिलाड़ी से कर रही बातचीत

दरअसल, गत चैंपियन ने अपने स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) से वनडे क्रिकेट से संन्यास वापस लेने की बात कही है. मालूम हो कि इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर ने पिछले साल वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. कार्यभार संभालने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया. उन्होंने कहा था कि काम के बोझ के कारण वह वनडे में अपना पूरा योगदान नहीं दे पा रहे हैं. इस वजह से उन्होंने वनडे क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया था. लेकिन अब वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले इंग्लैंड टीम प्रबंधन स्टोक्स को संन्यास से वापस विश्व कप में खेलने की कोशिश में है.

कोच मैथ्यू मॉट ने दिया बड़ा अपडेट

Ben Stokes
IPL 2023: Ben Stokes

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड टीम के सीमित ओवरों के कोच मैथ्यू मॉट का मानना है. वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए वो बेन स्टोक्स के बारे में कप्तान जोस बटलर से बात करेंगे. कोच मैथ्यू मॉट ने मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा,

"जोस बटलर इस बारे में स्टोक्स से बात करेंगे. हालांकि स्टोक्स ने अब तक साफ इनकार किया है. हम देखेंगे कि वह वापस आना चाहता है या नहीं. यह अभी तक ज्ञात नहीं है कि वह क्या कर रहा है लेकिन हम अभी भी उसकी वापसी को लेकर आशान्वित हैं. मैंने हमेशा कहा है कि उनकी गेंदबाजी बोनस होगी लेकिन बल्ले के साथ-साथ क्षेत्ररक्षण में भी उनका योगदान जबरदस्त है."

इंग्लैंड के ऐसा करने के पीछे है ये बड़ी वजह

गौरतलब है कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप में काफी अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने फाइनल समेत कई मैचों में अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारियां खेली थीं. यही कारण है कि इंग्लैंड की टीम चाहती है कि स्टोक्स अपने संन्यास के फैसले को वापस लें और इंग्लैंड के लिए एक बार फिर वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेलें.

स्टोक्स के करियर की बात करें तो उन्होंने 105 वनडे मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करते हुए 38.98 की औसत से 2924 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 21 अर्द्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी के मोर्चे पर, उन्होंने 42.39 की औसत से 74 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें :VIDEO: यशस्वी जायसवाल ने विंडीज गेंदबाजों के साथ किया खिलवाड़, लेफ्टी से राइटी बनकर जड़ा हैरतअंगेज SIX

Tagged:

ENGLAND England Cricket Team ben stokes ODI World Cup 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.