WTC Points Table: इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर बढ़ाई टेंशन, भारत को लगा झटका, इन 2 टीमों के बीच फाइनल होना तय!
Published - 25 Aug 2024, 07:37 AM

Table of Contents
WTC Points Table: श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज जारी है, जिसका पहला मुकाबला 21 अगस्त से शुरू हुआ। मैनचेस्टर के मैदान पर दोनों टीमों की भिड़ंत हुई, जिसमें इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन कर पांच विकेट से जीत दर्ज की। इसका फायदा टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में हुआ है। ओली पॉप की अगुवाई वाली टीम ने बड़ी छलांग लगाकर टॉप-5 में एंट्री कर ली है। तो आइए जानते हैं कि ENG vs SL मैच के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में क्या बदलाव हुआ है?
WTC Points Table में इंग्लैंड को हुआ फायदा
- फरवरी 2024 में भारत के हाथों झेलने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC Points Table) में हालत काफी बुरी हो गई थी। अंक तालिका में टीम काफी नीचे थे।
- हालांकि, अब इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से करारी शिकस्त देकर अपनी स्थिति सुधार ली है। मैनचेस्टर टेस्ट मैच जीतकर इंग्लिश टीम की पॉइंट्स टेबल में टॉप-5 में पहुंच गई है।
- इंग्लैंड ने तीन पायदान की छलांग लगाई है, जिसके बाद उसकी स्थिति काफी मजबूत हो गई है। ENG vs SL टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड सातवें स्थान पर थी। लेकिन अब टीम पांचवें पायदान पर आ चुकी है।
WTC Points Table के टॉप-1 पर मौजूद है ये टीम
- इसकी वजह से श्रीलंका समेत तीन टीमों को भारी नुकसान हुआ है। मैच गंवा देने के बाद धनंजय डीसिल्वा की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम पांचवें स्थान पर चली गई है।
- दक्षिण अफ्रीका टीम को छठे स्थान पर जाना पड़ा, जबकि पाकिस्तान सातवें पायदान पर खिसक गई है। बता दें कि बांग्लादेश आठवें नंबर और वेस्टइंडीज नौवें नंबर पर मौजूद है।
- बात की जाए टॉप-4 टीमों की तो भारतीय टीम पहले स्थान पर अपना नाम बरकरार रखने में सफल रही है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा है। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड और चौथे नंबर पर इंग्लैंड है।
टॉप-5 पर पहुंची ये टीम
- 68.52 फीसदी जीत प्रतिशत के साथ टीम इंडिया टॉप-1 की मालकिन है। ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 62.50 रहा है। तीसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत 50 फीसदी है।
- बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में टीमों का स्थान जीत प्रतिशत तय करता है। मालूम हो कि पिछले दो WTC के फाइनल में भारत ने जगह बनाई थी। हालांकि, एक बार भी वह खिताब नहीं जीत पाई।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: सूर्यकुमार यादव को मिला इस चैंपियन टीम से कप्तान बनने का ऑफर, अब छोड़ेंगे मुंबई इंडियंस का साथ
यह भी पढ़ें: सूर्या के बदले अय्यर नही बल्कि मुंबई इंडियंस, KKR से ले रही ये हीरा खिलाड़ी, हर दूसरी गेंद पर जड़ता छक्का
Tagged:
ENG vs SL 2024 ENG vs SL WTC Points Table 2025 ICC WTC points Table