इंग्लैंड तो ट्रेलर है, असली पिक्चर तो ये छोटी टीम है, जिसने टी20 मैच में बनाया सबसे बड़ा स्कोर, 120 गेंद में ठोक डाले 344 रन
Published - 13 Sep 2025, 02:12 PM | Updated - 13 Sep 2025, 02:51 PM

Table of Contents
England : इस समय इंग्लैंड (England) और दक्षिण अफ्रीका दक्षिण अफ्रीका के बीच टी 20 सीरीज चल रही हैं। हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 2 -1 से अपने नाम की। लेकिन मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टी 20 मुक़ाबले में कुछ ऐसा हुआ जिससे देखकर दर्शक हैरान रह गए।
दरअसल दूसरे टी 20 मुक़ाबले में इंग्लैंड (England) ने टी 20 इंटरनेशनल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए 304 रन बनाये और पहली टीम बनी जिसने टेस्ट खेलने वाली टीम के खिलाफ 300 रन के आंकड़े को पार किया।लेकिन आपको जानकर यह हैरानी होगी की इंग्लैंड (England) से पहले भी दो टीमें टी 20 क्रिकेट में 300 के आंकड़े को पार कर चुकी है और एक टीम ने तो 120 गेंद में 344 रन ठोक डाले थे।
जब इस छोटी टीम ने ठोके 120 गेंदों पर 344 रन
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा चमत्कार हुआ जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। इंग्लैंड (England) या ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों ने नहीं, बल्कि जिम्बाब्वे ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसने रिकॉर्ड बुक को हिला कर रख दिया। इस टीम ने इतिहास रचते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।
जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 344 रन बनाकर नामुमकिन जैसे लगने वाले इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। 23 अक्टूबर 2024 को नैरोबी में खेले गए आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप सब-रीजनल अफ्रीका क्वालिफायर ग्रुप-बी मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सामने थी गाम्बिया की टीम, जिसे अंदाजा भी नहीं था कि उनके गेंदबाजों पर कैसी मुसीबत टूटने वाली है।
जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में रन बरसाए और 20 ओवर में सिर्फ 4 विकेट गंवाकर 344 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। यह नजारा देख क्रिकेट प्रेमियों की आंखें फटी की फटी रह गई। जिम्बाब्वे ने टी20 इतिहास में दूसरी ऐसी टीम बनी जिसने टी 20 क्रिकेट में 300 के आँकड़े को पार किया। इस पहले साल 2023 एशियाई खेलों में नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 300 का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बनी।
बड़े लक्ष्य के सामने जाम्बिया की टीम हुई ढेर, जिम्बाब्वे ने दर्ज़ की रिकॉर्डतोड़ जीत
जाम्बिया के गेंदबाज पूरे मैच में असहाय नजर आए और विकेट की तलाश में तरसते रहे। जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने महज 43 गेंदों में 133 रन की विस्फोटक पारी खेलकर जाम्बिया के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी।उनकी पारी में 7 चौके और 15 छक्के शामिल थे, और स्ट्राइक रेट 309 से भी ज्यादा रहा।
उनके साथ तविवानाशी मारूमनी ने 19 गेंदों पर 62 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के थे। वहीं क्लाइव मदांडे ने 17 गेंदों पर नाबाद 53 रन ठोक डाले और अपनी पारी में 5 छक्के जड़े। इतना बड़ा स्कोर सामने आने के बाद जाम्बिया की टीम पूरी तरह दबाव में आ गई और 14.4 ओवर में महज 54 रन बनाकर ढेर हो गई। जिम्बाब्वे ने यह मुकाबला 290 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया।
गेंदबाजी में ब्रैंडन मावुता और रिचर्ड नागारवा ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि वेस्ली मधेवेरे ने दो और रायन बर्ल ने एक विकेट लिया। बल्लेबाजी में गगनचुंबी पारी खेलने वाले कप्तान सिकंदर रजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ England ने ठोके 120 गेंदों पर 304 रन
मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टी 20 मुक़ाबले में इंग्लैंड (England) ने टी 20 क्रिकेट में 300 का आंकड़ा पार किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड (England) ने दो विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए । इंग्लैंड (England) की ओर से सबसे ज़्यादा रन फील सॉल्ट ने बनाये, उन्होंने 39 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।
फिल साल्ट ने 15 चौके और 8 छक्कों की मदद से 60 गेंदों में 141 रनों की नाबाद पारी खेली। उसके अलावा इंग्लैंड (England) के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने अफ्रीकी गेंदबाजों पर तूफानी अंदाज में हमला बोला। दूसरे छोर पर खड़े होकर उन्होंने किसी भी गेंदबाज को मौका नहीं दिया और महज 18 गेंदों में अर्धशतक ठोक डाला। हालांकि शतक के करीब पहुंचते-पहुंचते वह चूक गए, लेकिन तब तक गेंदबाजों की हालत खराब कर चुके थे।
बटलर ने सिर्फ 30 गेंदों पर 276 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 83 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 7 शामिल थे। अंत में कप्तान हैरी ब्रूक ने 21 गेंदों पर नाबाद 41 रन की पारी खेलकर टीम को 300 के पार पहुंचाया। उनकी इस पारी में पांच चौके और एक छक्का शामिल है।
बड़े लक्ष्य के सामने बिखरी दक्षिण अफ़्रीकी चुनौती, 146 रनों से मिली मात
इंग्लैंड (England) ने साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी और 146 रनों से बड़ी जीत अपने नाम की। इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 305 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया, जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम बुरी तरह बिखर गई। 16.1 ओवर में पूरी टीम महज 158 रन ही बना सकी और शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।
कप्तान एडन मार्कराम ही कुछ संघर्ष करते नजर आए, जिन्होंने 20 गेंदों पर 41 रन ठोके। बाकी बल्लेबाज चाहे टॉप ऑर्डर हों या मिडिल ऑर्डर, सभी रन बनाने में पूरी तरह नाकाम रहे। इंग्लैंड (England) की ओर से तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहर बरपाते हुए 3 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं सैम करन, लैम डॉसन और विल जैक ने भी घातक गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट चटकाकर साउथ अफ्रीका की हार पक्की कर दी।
ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच शुरू होने के 36 घंटे पहले BCCI ने उठाया बड़ा कदम, अब जो फैंस चाहते थे वही करने का किया फैसला