कल होगी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन, जानिए क्यों हुई इतनी देरी

Published - 18 Jan 2021, 02:14 PM

खिलाड़ी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन में जारी है. जिसके खत्म होते ही भारतीय टीम इंडिया वापसी करेगी. इसके बाद इंग्लैंड टीम भारत का दौरा करेगी. दोनों टीमों के बीच 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज की शुरूआत होगी. यानी कि देखा जाए तो दोनों देशों के बीच सीरीज शुरू होने में अभी ज्यादा वक्त बाकी नहीं रह गया.

भारतीय टीम अपने घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज, 5 मैचों की टी-20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. हालांकि बीसीसीआई की ओर से शेड्यूल लिस्ट की घोषणा तो बीते साल दिसंबर के महीने में ही कर दी गई थी.अब जाकर बीसीसीआई ने साफ़ किया की 19 जनवरी यानी कल टीम की घोषणा होगी. ऐसे में इस खास रिपोर्ट के जरिए बताएंगे कि क्यों भारतीय टीम की अनाउंसमेंट करने में देरी हुई.

भारतीय टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस

भारतीय टीम-इंग्लैंड सीरीज

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज होने में अब 20 से भी कम दिन बाकी हैं. लेकिन भारतीय टीम की घोषणा नहीं हुई है. जिसका पहला और सबसे कारण भारतीय टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस हो सकती है. क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कई अनुभवी खिलाड़ियों को इंजरी का सामना करना पड़ा है. जिसमें कई बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए थे. जिनकी सही फिटनेस रिपोर्ट आने को लेकर अभी चयन समिति कहीं न कहीं इंतजार कर रही थी. खासकर उमेश यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की, ताकि टीम को गैर अनुभवी खिलाड़ियों को लिस्ट में शामिल न करना पड़े. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इंग्लैंड सीरीज के खिलाफ टीम की घोषणा होने में देरी की यह बड़ी वजह बनी.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के खत्म होने का हो रहा था इंतजार

भारतीय टीम-इंग्लैंड सीरीज

इंग्लैंड सीरीज के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा होने में दूसरा बड़ा कारण यह भी हो सकता है. दरअसल भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, और दोनों टीमों के बीच ब्रिस्बेन में आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. ऐसे में कहीं न कहीं चयन समिति ऑस्ट्रेलियाई दौरे का खत्म होने का इंतजार कर रही थी.

इस समय भारतीय टीम के चयनकर्ता टीम के वापस भारत आने को लेकर विचार-विमर्श रही है. क्योंकि सीरीज का अंतिम मुकाबला अभी खत्म नहीं हुआ है. चयन समित भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के खत्म होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर रही है.

नई चयन समिति

भारतीय टीम-इंग्लैंड-चेतन शर्मा

भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज में ज्यादा समय नहीं है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद
पहले भारतीय टीम बायो बबल का सामना करेगी, जिसे लेकर अब लोग यह कयास लगा रहे हैं कि, आखिर कब इंग्लैंड के खिलाफ टीम की घोषणा होगी. ऐसे में इस देरी की तीसरी वजह नई चयन समिति को भी ठहराया जा सकता है. क्योंकि हाल ही में इस पद पर चेतन शर्मा काबिज हुए हैं.

चयन समिति का नया सदस्य घोषित होने के बाद चेतन शर्मा के लिए टीम के चुनाव करने का यह पहला अनुभव होगा. लेकिन बीसीसीआई रिपोर्ट्स की माने तो 27 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाले खिलाड़ी भारतीय टीम चेन्नई में बायो बबल का सामना करेगी. इसी वजह से अब 19 जनवरी को टीम की घोषणा होगी.

Tagged:

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत भारतीय टीम इंग्लैंड बनाम भारत बीसीसीआई