ENGvsIND: निर्णायक मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को बड़ा झटका, चोटिल होकर बाहर हुआ ये स्टार बल्लेबाज

Published - 17 Jul 2018, 10:40 AM

खिलाड़ी

17 जुलाई मंगलवार को इंग्लैंड के लीडस् में एकदिवसीय श्रृंखला का निर्णायक मुकाबला खेला जाना है। श्रृंखला में इंग्लैंड और भारत 1-1 मुकाबले जीत चुके है। जहां पहले मुकाबले में भारत को 8 विकेट से आसान जीत मिली थी। वहीं दूसरे मुकाबले में भारत को 86 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।

भारत की परेशानियां एकदिवसीय श्रृंखला से पहले ही बढ़ चुकी है, जब जसप्रीत बुमराह को इस श्रृंखला से भी चोट के कारण बाहर होना पड़ा था।

आपको बता दे कि अब कुछ इसी प्रकार इंग्लैंड की दिक्कतें बढ़ती दिख रही है। इंग्लैंड के इन फॉर्म बल्लेबाज एलेक्स हैल्स पहले ही चोट के कारण बाहर हो गए थे। अब जैसन रॉय पर भी चोट का साया पड़ गया है।

प्रैक्टिस के दौरान लगी चोट

Pic credit: Getty images

सोमवार को अभ्यास के दौरान उन्हें चोट लग गई है और तीसरे मुकबाले में उनके खेलने पर अभी संदेह बरकरार है। आपको बता दे कि सैम बिलिंग्स के साथ जैसन रॉय ओपनिंग करते थे।

Pic credit:Getty images

जिसके बाद कुछ समय से सैम बिलिंग्स को इंग्लैंड टीम से बाहर रखा गया है। सैम बिलिंग्स ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था।

मंगलवार को मैच से पहले फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे जैसन रॉय

Pic credit: getty images

जानकारी मिली है कि मंगलवार को निर्णायक मुकाबले से पहले फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे जैसन रॉय। अगर इस टेस्ट में वो फैल होते है, तो उनकी जगह सैम बिलिंग्स को टीम में जगह सी जाएंगी। जैसन रॉय अगर फिट नहीं हो पाए तो इंग्लैंड को यह बड़ा झटका होगा।

रॉय इंग्लैंड को काफी अच्छी शुरुआत दे रहे है, ऐसे में किसी अन्य बल्लेबाज का ओपन करना टीम की शुरुआत खराब कर सकता है।

भारत के इस दौरे पर रॉय का प्रदर्शन निराशजनक

Pic credit: Getty images

पहले टी- 20 मुकाबले में रॉय ने 20 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली थी। वहीं दूसरे टी-20 मुकाबले में उनके बल्ले से 12 गेंदो में 15 रन निकले थे। तीसरे मुकाबले में 23 गेंदो में ही उन्होंने अर्धशतक लगा दिया था।

अगर बात एकदिवसीय श्रृंखला की करी जाए तो पहले मुकाबले में रॉय ने 38 रनों की पारी खेली थी। तो वहीं दूसरे मुकाबले में रॉय ने 40 रनों की सहायक पारी खेली थी। तो ये तो साफ देखा जा सकता है इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत देने में जैसन रॉय सफल रहे है। ऐसे में उनका निर्णायक मुकाबले में न खेलना इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा सकता है।

Tagged:

indian cricket team Jason roy England Cricket Team india tour of england sam billings india vs england 3rd odi