6,6,6,6,6,6..... इंग्लैंड के हैरी ब्रूक का गरजा बल्ला, 317 रन की खेली ऐतिहासिक टेस्ट पारी, डर से थर-थर कांपे गेंदबाज
Published - 05 Nov 2025, 04:27 PM | Updated - 05 Nov 2025, 04:28 PM
Table of Contents
Harry Brook: इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कप्तान हैरी ब्रूक को विश्व के सबसे आक्रामक बल्लेबाज माना जाता है, जो पहली गेंद से ही विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर देते हैं। ब्रूक किसी भी गेंदबाज को उनकी लाइन लेंथ सेंटर करने का समय भी नहीं देते हैं और यही चीज उन्हें अन्य बल्लेबाजों से भिन्न बनती है।
हालांकि, ब्रूक (Harry Brook) जीतने सफल व्हाइट बॉल में हैं, उतनी ही उपलब्धि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी हासिल की है, जिसका अनुमान उनकी 317 रन की ऐतिहासिक पारी से लगाया जा सकता है। ब्रूक को इस तरह की बल्लेबाजी देख गेंदबाज भी डर से थर-थर मैदान पर कांपने लगे थे तो इंग्लिश दर्शक उनकी इस पारी का लुफ्त उठा रहे थे। चलिए आपको विस्तार पूर्व ब्रूक की इस पारी के बारे में बताते हैं।
किसके खिलाफ ठोका था Harry Brook ने तिहरा शतक
इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने 317 रन की ऐतिहासिक पारी 7-11 अक्टूबर के बीच पाकिस्तान के मुल्तान में खेले गए टेस्ट मैच में खेली थी। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 556 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था। पाकिस्तान की ओर से इस मैच में अब्दुल्ला शफीक (102), कप्तान शान मसूद (151) और सलमान अली आगा (नाबाद 104) ने शानदार शतकीय पारियां खेली थीं।

यहां से उम्मीद थी कि पाकिस्तान यह मैच आसानी से जीत लेगा, लेकिन उन्हें कहा मालूम था कि मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) आज मुल्तान में तूफाने लेकर आने वाले हैं। ब्रूक ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 317 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया था।
तोड़ दिया था सहवाग का रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ हैरी ब्रूक (Harry Brook) नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। उस समय इंग्लैंड का स्कोर 249 पर तीन विकेट हो गया था और कयास लगाए जा रहे थे कि पाकिस्तान इस मैच में अपना शिकंजा कस लेगा। लेकिन, हैरी ब्रूक (Harry Brook) की 322 गेंदों पर 317 रन की शानदार पारी ने पूरा खेल बदलकर ही रख दिया। ब्रूक ने अपनी पारी में 29 चौके और तीन छक्के लगाए थे। जबकि जो रूट ने 262 रन की पारी खेली थी।
ब्रूक और रूट ने चौथे विकेट के लिए 454 रन की ऐतिहासिक साझेदारी की थी तो ब्रूक ने मुल्तान में तिहरा शतक लगाकर सहवाग का 20 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दाला। दरअसल, मुल्तान के मैदार पर सहवाग ने अप्रैल 2004 में 309 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी, लेकिन अब यह रिकॉर्ड हैरी ब्रूक (Harry Brook) (317) के नाम दर्ज हो गया।
इंग्लैंड ने जीता था मैच
वहीं, पहली पारी में 556 रन बनाने के बाद भी पाकिस्तान को पारी और 47 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। दरअसल, जहां पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे तो इंग्लैंड में अपनी पहली पारी 823/7 पर घोषित कर एक बड़ी लीड हासिल कर ली थी। लेकिन बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जा रही पिच पर पाकिस्तान दूसरी पारी में केवल 220 रन पर ढेर हो गया।
दूसरी पारी में पाकिस्तान की ओर से न ही बाबर आजम का बल्ला चला और न ही मोहम्मद रिजवान अपना कमाल दिखा सके। हालांकि, सलमान अली आगा ने 63 और आमिल जमाल ने नाबाद 55 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन वह पाकिस्तान को पारी और 47 रन की शर्मनाक हार से नहीं बचा सके।
इस मैच में हैरी ब्रूक (Harry Brook) को उनकी शानदार ट्रिपल सेंचुरी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था। हालांकि, पाकिस्तान ने तीन मैच की सीरीज को 2-1 से जीत लिया था। लेकिन मुल्तान में पारी और 47 रन की हार ने पाकिस्तान के बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम पर कई तरह के सवाल उठा दिए थे।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर