ओवल टेस्ट से पहले इंग्लैंड को मिला नया उपकप्तान, IPL से बैन होने वाले खिलाड़ी को बोर्ड ने सौंपी जिम्मेदारी
Published - 27 Jul 2025, 01:03 PM | Updated - 27 Jul 2025, 01:47 PM

Table of Contents
Oval Test: पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज़ अपने अंतिम मुकाम पर पहुंचने वाला है. लंदन के प्रतिष्ठित मैदान द ओवल में भारतीय टीम पांचवें मैच के लिए मेजबान टीम का सामना करेगी. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम का एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही विभागों में टीम फीकी नजर आई.
खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. वहीं, अब पांचवें मैच से पहले इंग्लैंड के खेमे से क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है. अगले मैच के लिए इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड अपने उपकप्तान में बदलाव कर सकता है. आईपीएल में बैन होने वाले खिलाड़ी को ये जिम्मेदारी मिल सकती है.
Oval Test से पहले इंग्लैंड टीम में हो सकता है बदलाव
इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज के रोमांच का समापन होने वाला है. लंदन के ऐतिहासिक द ओवल मैदान में दोनों देशो की टीमें अंतिम मुकाबले में आमने-सामने होंगी. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है. बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाज़ी, दोनों ही विभागों में टीम असंतुलित और संघर्ष करती नज़र आई है.
लगातार मिली हारों के चलते खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं और ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है. इस बीच इंग्लैंड कैंप से एक अहम अपडेट सामने आया है. ओवल टेस्ट (Oval Test) से पहले इंग्लिश टीम में नेतृत्व को लेकर बदलाव की संभावना जताई जा रही है.
नए कप्तान के साथ Oval Test में टीम इंडिया का सामना करना इंग्लैंड
ओवल टेस्ट (Oval Test) मैच से पहले इंग्लैंड टीम मैनचेस्टर में भारतीय खिलाड़ियों का सामना कर रही है. ओल्ड ट्रैफर्ड में दोनों टीमों के बीच जारी इस मैच में खिलाड़ियों की फिटनेस टीम के लिए चिंता का सबब रही है. ऋषभ पंत के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी टीम की परेशनियों को बढ़ा दिया है.
दरअसल, 23 जुलाई से खेले जा रहे इस मैच के चौथे दिन वह गेंदबाजी करने नहीं आ सके. बल्लेबाज़ी के दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसके बाद उन्हें गेंदबाज़ी करने में तकलीफ हुई. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह पांचवें टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. उनकी गैरमौजूदगी में ओली पॉप को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.
ये खिलाड़ी होगा Oval Test में इंग्लैंड का उपकप्तान!
गौरतलब यह है कि ओवल टेस्ट में अगर ओली पोप कप्तान की भूमिका निभाते हैं तो उनकी जगह हैरी ब्रुक उपकप्तान का पद संभालेंगे. 26 वर्षीय खिलाड़ी का भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन शानदार रहा है. तीन मैच की छह पारियों में उन्होंने 45.28 की औसत से 317 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं.
बता दें कि हैरी ब्रूक को अगले दो साल के लिए आईपीएल से बैन कर दिया है. दरअसल, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 6.25 करोड़ रुपए देकर अपने खेमे में शामिल किया था. लेकिन राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं की वजह से उन्होंने अपना नाम वापिस ले लिया था. इसलिए अब उन पर आईपीएल नियमों के तहत अगले दो सीजन के लिए प्रतिबंध लगा गया है.
- ओवल टेस्ट (Oval Test) से पहले इंग्लिश टीम में कप्तानी को लेकर बड़़ा अपडेट सामने आया है. बेन स्टोक्स की फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई है.
- मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बेन स्टोक्स मैच के चौथे दिन गेंदबाजी नहीं कर सके, जिसके बाद कहा जा रहा है कि वह ओवल टेस्ट से बाहर हो सकते हैं.
- बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में ओली पोप को टीम की कमान सौंपी जा सकती है.
- अगर ओली पोप कप्तान बनते हैं तो हैरी ब्रुक को उपकप्तान की जिम्मेदारी मिल सकती है. उन्होंने सीरीज में अब तक 317 रन बनाए हैं.
- हैरी ब्रुक को राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण IPL 2025 से नाम वापस लेने के बाद भारतीय टी20 लीग से दो सीजन के लिए बैन कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट से पहले टीम स्क्वॉड में बड़ा बदलाव, कोच ने सालों बाद 34 वर्षीय दिग्गज ऑलराउंडर की कराई वापसी
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर