इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल की महिला एंकर का पकड़ा दुपट्टा, पोस्ट हुआ वायरल

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का सीजन अब खत्म हो चुका है और मुंबई इंडियंस उसकी चैंपियन बन चुकी हैं. इस लीग के दौरान कई क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी. इस लीग से इंडिया को कई बड़े और युवा टैलेंट मिला है. जो अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में हिट है. इस दौरान आईपीएल 2020 के लिए प्रसारणकर्ता ने स्टार स्पोर्ट्स के लिए कई खूबसूरत महिला एंकर्स को अपने साथ जोड़ा था.
स्टार स्पोर्ट्स से जुड़ी थी ये खूबसूरत महिला एंकर
आईपीएल के 13वें सीजन जरुर खत्म हो गया हो लेकिन इसकी बाते और यादे अभी लोगों के जवान पर जिसकी वजह से आईपीएल आज भी उसी तरह से जिंदा है. वहीं अब एक महिला एंकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं.
स्टार स्पोर्ट्स की कई महिला एंकर्स में एक नाम तान्या पुरोहित का भी है, जो हिंदी प्रसारण के साथ जुड़ी थी. तान्या पुरोहित ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के जरिए स्पोर्ट्स एंकरिंग का डेब्यू किया और इस दौरान उन्हें कई दिग्गज क्रिकेटर्स से मिलने का भी मौका भी मिला.
तान्या पुरोहित का संबंध बॉलीवुड से भी है. तान्या पुरोहित ने अनुष्का शर्मा के साथ नेशनल हाईवे-10 फिल्म में भी काम कर चुकी है. जिसमें उन्होंने अपने किरदार को काफी अच्छे तरीके से निभाया था. आईपीएल-2020 के दौरान वो कैमरे से अलग एक्टिंग भी करती नजर आई हैं.
शाहरुख खान की तरह सीन करते हुए पूर्व इंग्लैंड दिग्गज खिलाड़ी
स्टार स्पोर्ट्स के साथ आईपीएल 2020 में डेब्यू करने वाली तान्या पुरोहित ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें पूर्व इंग्लैंड खिलाड़ी ग्रीम स्वान नजर आ रही हैं. जिसमें इस दिग्गज खिलाड़ी ने महिला एंकर का दुपट्ट पकड़ा हुआ है.
दरअसल, तान्या पुरोहित और ग्रीम स्वान ने शाहरुख खान की दिलवाले दुलहनिया के जाएंगे का एक सीन कॉपी किया है जिसमें वो काजोल का दुपट्टा पकड़ने हैं. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और साथ ही काफी वायरल भी हो रही हैं.
View this post on Instagram
ग्रीम स्वान अपनी इंग्लैंड की टीम के लिए खेल चुके इतने मुकाबले
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ग्रीम स्वान ने अपने समय में अपनी टीम के लिए कुल 60 टेस्ट, 79 वनडे और 39 टी20 मुकाबलें खेले. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 22.1 की औसत से 1370, वनडे में 13.89 की औसत से 500 रन बनाए और टी20 में 20.8 की औसत से उन्होंने 104 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने टीम के लिए मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में कुल 405 विकेट अपने नाम किए.