ENG vs SL: जो रूट-स्मिथ की आंधी में उड़ी श्रीलंका, चौथे दिन ही लंका का डंका बजा इंग्लैंड ने 5 विकेट से दर्ज की जीत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ENG vs SL

श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड टीम (ENG vs SL) ने 5 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। जेमी स्मिथ और जो रूट की तूफ़ानी बल्लेबाजी के बूते टीम मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही। 21 अगस्त को मैनचेस्टर के मैदान पर शुरू हुई इस भिड़ंत में श्रीलंका ने पहली पारी 236 रन पर सिमट गई।

जवाब में मेजबान टीम इंग्लैंड 358 रन बनाने में सफल रही। दूसरे पारी में बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 326 रन बनाकर 205 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसे ओली पॉप की अगुवाई वाली टीम (ENG vs SL) ने 58 ओवर में हासिल कर लिया।

ENG vs SL: धनंजय डीसिल्वा के बल्ले ने मचाया धमाल

  • इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। 21 अगस्त से पहले टेस्ट मुकाबला खेला गया, जिसकी मेजबानी मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफ़र्ड ने की।
  • मेहमान टीम श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद कप्तान धनंजय डीसिल्वा ने अंग्रेजी गेंदबाजों की कुटाई कर जमकर रन लूटें।
  • उनकी कप्तानी पारी के बूते श्रीलंका ने 236 रन बनाए। धनंजय डीसिल्वा के बल्ले से 84 गेंदों में 74 रन निकले। उनके आलवा मिलन रत्नायके ने भी बेहतरीन पारी खेली।

मिलन रत्नायके ने जड़ा अर्धशतक

  • वह 135 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 72 रन बना पाए। इन दोनों के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। कुसल मेंडिस के सिवाय कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाया।
  • इंग्लैंड (ENG vs SL) की ओर से क्रिस वोक्स और शोएब बशीर ने तीन-तीन विकेट झटकी। गस ऐटकिंसन ने दो सफलताएं हासिल की। मार्क वुड के हाथ भी एक विकेट लगी।
  • जवाब में इंग्लैंड (ENG vs SL) अपनी पहली पारी में 358 रन बनाकर ऑलआउट हुई और 122 रन की लीड हासिल की। हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के बल्ले ने जमकर आग उगली।

कामिंडु मेंडिस ने बनाई तूफ़ानी सेंचुरी

  • इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 111 रन और 56 रन बनाए। इस बीच जो रूट ने भी 42 रनों की जुझारू पारी खेल टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने में मदद की। अन्य कोई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया।
  • श्रीलंका के लिए आसिता फ़र्नांडो ने सर्वाधिक विकेट झटकी। उन्होंने चार विकेट निकाली। प्रभात जयसूर्या तीन विकेट ले पाए। विश्वा फ़र्नांडो ने दो विकेट और मिलन रत्नायके ने एक विकेट ली।
  • दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका  (ENG vs SL) का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा। एंजलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल और कामिंडु मेंडिस की धुआंधार बल्लेबाजी की मदद से टीम ने 326 रन बनाए और 205 रन का टारगेट सेट किया।

ENG vs SL: जो रूट के अर्धशतक ने दिलाई इंग्लैंड को जीत 

  • कामिंडु मेंडिस ने शतक जड़ते हुए 183 गेंदों में 113 रन बनाए। दिनेश चांदीमल ने 79 रन और एंजलो मैथ्यूज ने 65 रन का योगदान दिया। निशान मदुष्का, कुसल मेंडिस, विश्वा फर्नांडो और आसिता फर्नांडो बिना खाता खोले आउट हो गए।
  • इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और मैथ्यूज पोट्स के हाथ तीन-तीन विकेट लगी। गस ऐटकिंसन ने दो विकेट चटकाई, जबकि मार्क वुड और जो रूट ने एक-एक विकेट हासिल की।
  • दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम ने 57.2 ओवर में ही पांच विकेट के नुकसान पर 205 रन बना दिए। हालांकि, इस बीच बारिश ने भी मुकाबले में अड़चन डाली।
  • लेकिन जो रूट ने 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया। डैन लॉरेंस ने 34 रन, हैरी ब्रुक ने 32 रन और जेमी स्मिथ ने 39 रन जड़े।

यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी के साथ BCCI ने की नाइंसाफी, डेब्यू पर ही जड़ दी थी फिफ्टी, फिर भी बन गया दूध की मक्खी

यह भी पढ़ें: 7000 से ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर को गंभीर ने लेने से किया मना, तो देश छोड़ इस विदेशी टीम का बन गया कप्तान

joe root ENG vs SL Dhananjaya de Silva Ollie pope ENG vs SL 2024 Jamie smith