New Update
Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने तड़के 7 सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने 15 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया।
अभी फैंस उनके संन्यास से उबरे ही थे कि अचानक एक और ओपनर बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। खिलाड़ी के अचानक लिए गए फैसले ने सभी को चौंका दिया है। कौन है यह खिलाड़ी? आइए जानते हैं।
Shikhar Dhawan के बाद इस ऑपनेर ने बही लिया संन्यास
- शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बाद जिस प्लेयर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविद कह दिया है। वह कोई और नहीं बल्कि टी20 क्रिकेट के लिए मशहूर इंग्लैंड के क्रिकेटर डेविड मलान ने चौंकाने वाला फैसला लिया है।
- उन्होंने 37 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। वह काफी समय तक अंतरराष्ट्रीय टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर रहे थे।
- मलान ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी20 मैच खेले। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले इंग्लैंड के केवल दो खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके अलावा सिर्फ जोस बटलर ने ही ऐसा कारनामा किया है।
डेविड मलान हुए रिटायर
- बता दें कि मलान को पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड टीम में मौका नहीं मिला था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में भी नहीं चुना गया।
- इसके बाद अब उन्होंने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने जल्दबाजी में संन्यास लेने के फैसले का ऐलान कर दिया है। मालूम हो कि वह सितंबर 2020 में ICC T20 रैंकिंग में शीर्ष रैंक वाले बल्लेबाज बने।
- उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में महज 24 पारियों में 1000 रन पूरे कर लिए इसलिए, वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी थे।
- वह 2022 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का भी हिस्सा थे। लेकिन उस टूर्नामेंट में वह चोट के कारण नॉकआउट राउंड में नहीं खेल सके।
डेविड मलान ने बनाए 4 हजार से ज्यादा रन
- डेविड मलान ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। लेकिन उन्हें दुनिया भर के विभिन्न टी20 लीग टूर्नामेंटों में खेलते देखा जा सकता है।
- अगर उनके क्रिकेट करियर की बात करे तो मलान ने 22 टेस्ट मैचों में 1 शतक और 9 अर्धशतक के साथ 1074 रन बनाए हैं।
- उन्होंने 30 वनडे मैचों में 1450 रन बनाए, जिसमें 6 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 62 मैचों में 1892 रन बनाए हैं।
- इसमें एक शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। यानि सभी प्रारूप को मिलकर उनके 4000 से ज्यादा रन है।
यह भी पढ़ें: जय शाह बने ICC के सबसे युवा बॉस, इस दिन से संभालेंगे कुर्सी, अब वर्ल्ड क्रिकेट पर करेंगे राज