शादी से 3 महीने पहले इस क्रिकेटर ने छोड़ा मंगेतर और बच्चों का साथ, 'मिया' के प्यार में हुआ पागल

Published - 11 Aug 2023, 12:02 PM

शादी से 3 महीने पहले इस Cricketer ने छोड़ा मंगेतर और बच्चों का साथ, 'मिया' के प्यार में हुआ पागल

Cricketer: अक्सर क्रिकेटर्स अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. खिलाड़ियों को अक्सर लव मैरिज करते हुए देखा जाता है. ये क्रिकेटर्स (Cricketers) लंबे अरसे तक रिलेशनशिप में रहते हैं और बाद में अपने पार्टनर से ब्याह रचा लेते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम में आपको ऐसे कई उधारण देखने को मिल जाएंगे. लेकिन इस लेख में हम बात कर रहे हैं एक ऐसे क्रिकेटर (Cricketer) की, जिसनें अपने 8 साल के रिलेशनशिप को ठुकरा दिया है. अब ये खिलाड़ी मिया के प्यार में पागल हो गया है.

अचानक इस Cricketer ने अपनी मंगेतर को दिया धोखा

Ollie Robinson

दरअसल हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) की, जिन्होंनें हाल ही में अपनी 8 साल पुरानी गर्लफ्रेंड लॉरेन रोज पुलेन से रिलेशशिप को खत्म करने का फैसला किया है. खास बात यह है कि ओली ओली रॉबिन्सन और लॉरेन रोज पुलेन को इस रिश्ते से एक एक 2 साल की बेटी भी है.

इसके बावजूद ओली रॉबिन्सन ने अपनी मंगेतर और गर्लफ्रेंड लॉरेन रोज पुलेन से रिश्ता खत्म करने का फैसला किया है. दोनों कि कुछ महिने बाद शादी भी होने वाली थी और दोनों के कार्ड भी छप छुके थे. इसके बावजूद इस खिलाड़ी ने अंत में अपनी पार्टनर को धोखा दे दिया.

मिया के प्यार में पागल हुए ओली रॉबिन्सन

Ollie Robinson

ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson)ने अपनी मंगेतर और गर्लफ्रेंड लॉरेन रोज पुलेन को धोखा देकर स्पोर्ट्स इन्फ्लुएंसर मिया बेकर पर अपना दिल हार बैठे हैं. मिया बेकर पेशे से एक स्पोर्ट्स इन्फ्लुएंसर हैं, जो युवा पीढ़ी को गोल्फ खेलने का बढ़ावा देती हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 1लाख 76 हज़ार लोग फॉलो करते हैं.

मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट्स के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि “ओली रॉबिन्सन और लॉरेन रोज पुलेन पिछले आठ साल से रिलेशनशिप में थे. लेकिन अब लॉरेन का दिल पुरी तरीके से टूट चुका है. वह जिस आदमी से शादी करने की तैयारी कर रही थी, वह पल भर में उन्हें छोड़ देता है. इससे पता चलता है कि वह किसी और को देख रहा है.”

Ollie Robinson का करियर

Ollie Robinson
ओली रॉबिन्सन का करियर ज्यदा लंबा नहीं रहा है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए केवल 19 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान इस गेंदबाज़ ने 76 विकेट अपने नाम किया है. बता दें कि ओली रॉबिन्सन हाल ही में समाप्त हुई एशेज़ सीरीज़ में इंग्लैंड टीम का हिस्सा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

England Cricket Team