इंग्लैंड ने भारत आने से पहले ही कर दी गजब बेइज्जती, कर डाली ऐसी हरकत, हर भारतीय का खौलेगा खून

Published - 05 Jan 2024, 11:20 AM

IND vs ENG

साउथ अफ्रीका के बाद भारतीय टीम (IND vs ENG) टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड से भिड़ने वाली है। जनवरी से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए इंग्लिश टीम भारत दौरा करेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से टीम इंडिया और इंग्लैंड के लिए ये सीरीज बेहद जरूरी है। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड टीम (IND vs ENG) ने ऐसी हरकत कर डाली है, जिससे भारतीय फैंस का खून खौल उठेगा।

IND vs ENG: इस खास शख्स के साथ भारत आएगी इंग्लैंड टीम

ind vs eng

साउथ अफ्रीका के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी। जनवरी 2024 के आखिरी सप्ताह से दोनों टीमों के बीच पाँच मैच की टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत होगी। इसके लिए इंग्लैंड टीम भारत दौरा करने वाली है। वहीं, हाल ही में टीम के टूर को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।

दरअसल, द टेलीग्राफ के हवाले से मिली खबर के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत में अपने ‘शेफ’के साथ आएगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि टीम ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि भारत के खाने से उनके खिलाड़ियों की तबीयत खराब हो जाती है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

पाकिस्तान दौरे पर भी किया था यह काम

eng vs ind

गौरतलब है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम (IND vs ENG) के लिए किसी विदेशी दौरे पर अपना ‘शेफ’ लेकर जाना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले पाकिस्तान दौरे पर भी टीम ऐसा कर चुकी है। दरअसल, एशियाई देशों का खान-पान इंग्लैंड के मुताबिक काफी अलग है। यहां के मसालेदार खाने की वजह से खिलाड़ियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

लिहाजा, वह एशियाई दौरे पर अपना बावर्ची अपने साथ रखना पसंद करते हैं। यह विशेष ‘शेफ’ इंग्लिश खिलाड़ियों के ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का ध्यान रखेगा। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा, जबकि आखिरी टेस्ट मैच 7 से 11 मार्च तक होगा।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

indian cricket team team india Ind vs Eng England Cricket Team IND vs ENG 2024
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर