जो रूट के विकेट पर मचा बवाल, अंग्रेजों ने भारत की ईमानदारी पर उठाए सवाल, रांची में हो गया खेला

author-image
Pankaj Kumar
New Update
england cricket team players and fans were not happy on joe root lbw decision and they trolled third umpire

Joe Root: भारत इंग्लैंड के बीच चल रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती 3 मैच में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज जो रुट (Joe Root) पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. उनकी बल्लेबाजी तकनीक में बदलाव लाने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी निशाने पर थी लेकिन रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में रुट फॉर्म में लौटे और जबरदस्त शतकीय पारी खेल इंग्लैंड को संभाला और अंत तक नाबाद रहे. लेकिन दूसरी पारी में रुट जिस तरह आउट हुए उसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल चल रहा है.

जो रुट की विकेट पर बवाल

Joe Root- R Ashwin Joe Root- R Ashwin

पहली पारी में 353 रन बनाने वाली इंग्लैंड की टीम जब दूसरी पारी खेलने उतरी तो भारतीय स्पिनर्स के सामने मुश्किल में दिखी और इस बार जो रुट (Joe Root) भी टीम का साथ नहीं दे सके लेकिन जिस तरह वे आउट हुए उसपर बवाल हो गया. दरअसल, आर अश्विन की गेंद लेग स्टंप को छोड़ रही थी लेकिन कप्तान रोहित शर्मा जब डीआरएस के लिए गए तो थर्ड अंपायर  के पास गए तो रुट को आउट करार दिया गया जबकि स्क्रीन पर गेंद विकेट के बाहर जाती दिख रही थी. इस वजह इस विकेट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल चल रहा है.

इंग्लैंड फैस ने मचाया कोहराम

Joe Root Joe Root

जो रुट (Joe Root) को आउट दिए जाने के तरीके के इंग्लैंड के फैंस जमकर गुस्सा दिखा रहे हैं. वे इस फैसले का स्टेडियम के साथ ही सोशल मीडिया पर भी विरोध कर रहे हैं. लेकिन यही इंग्लैंड के फैंस तब बिल्कुल शांत थे जब अंपायर कॉल की वजह से भारत ने पहली इनिंग में कई ऐसे विकेट गंवाए जो वास्तव में विकेट नहीं थे. लेकिन, भारत के साथ हो रही इस नाइंसाफी के खिलाफ अंग्रेज बिल्कुल शांत थे. लेकिन, जैसे ही जो रूट को थर्ड अंपायर ने आउट दिया माइकल वॉन अपनी छाती पीटने लगे.

उन्होंने एक अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये टेक्नोलॉजी हैरान कर रहा है. आधी से ज्यादा गेंद लेग स्टंप के बाहर थी फिर भी वह ट्रैकर में जाकर लाल हो गई! हॉकआई के लिए यह सीरीज औसत चल रही है और यह इंग्लैंड के बेस्ट प्लेयर रूट के लिए भारी पड़ गया है.' इसे पोस्ट करने के बाद उन्हें अंत में इसे डिलीट भी करना पड़ा. लेकिन तब तक उनका ये ट्वीट वायरल हो चुका था. इससे पहले कप्तान बेन स्टोक्स भी DRS को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. वहीं नासिर हुसैन ने भी एक वीडियो के जरिए इस पर लंबी बातचीत की थी.

Michael Vaughan X Tweet

जो रूट ने जड़ा 31 वां शतक

Joe Root Joe Root

जो रुट (Joe Root) को विराट कोहली, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ के साथ मॉर्डन समय का बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है. इन चारों को फैब फोर के नाम से भी जाना जाता है लेकिन भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रखने वाले रुट इस टेस्ट सीरीज में फ्ल़ॉप रहे थे. लेकिन रांची टेस्ट में वे फॉर्म में लौटे और अपना 31 वां शतक जड़ते हुए नाबाद 122 रन की पारी खेली. भारत के खिलाफ उनका ये 10 वां शतक था.

ये भी पढ़ें- शोएब मलिक का कैच लेकर शाहीन ने किया मौत का नाटक, तो गुस्से से आग-बबूला हुई सानिया मिर्जा की सौतन, VIDEO वायरल

ये भी पढ़ें- ईशान किशन की तरह BCCI से पंगा लेने की सजा भुगत रहे ये 3 खिलाड़ी, एक को तो छोड़ना पड़ा देश

joe root r ashwin Ind vs Eng