Ashes 2021-22: सपोर्ट स्टाफ में पॉजिटिव मामले मिलने के बाद इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों का दोबारा हुआ कोविड टेस्ट, रिपोर्ट आई सामने

author-image
Amit Choudhary
New Update
Ashes 2021-22

Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच चल रही प्रतिष्ठित एशेज सीरीज में इंग्लिश टीम (England Cricket Team) की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पहले 2 मैच हारकर सीरीज गंवाने की कगार पर खड़ी इंग्लैंड (England Cricket Team) के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन एक और बुरी खबर सामने आई. दरअसल, इंग्लिश खेमे के 2 सपोर्ट स्टाफ की कोरोना जांच पॉजिटिव आई, जिसके बाद दूसरे दिन के खेल शुरू होने से पहले टीम के सभी खिलाड़ियों की दोबारा कोरोना जांच की गई. हालाँकि राहत की बात यह है कि, सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

कोरोना की एंट्री ने मचाया बवाल

England Cricket Team

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने मीडिया में एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा,

दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का आज सुबह रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया है. और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) का भी आज पीसीआर परीक्षण होगा और दोनों टीमें पूरे खेल के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतेंगी. दोनों प्लेइंग स्क्वॉड में कोई बदलाव नहीं किया गया है. प्रशंसकों या आयोजन स्थल के अन्य हिस्सों पर फिलहाल कोई और प्रभाव नहीं पड़ा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और एमसीसी स्थिति की निगरानी करना जारी रखेंगे.

सीरीज हारने की कगार पर है इंग्लिश टीम

England Cricket Team

पहले 2 मैच में मिली करारी हार के बाद मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में भी इंग्लिश टीम (England Cricket Team) का शर्मनाक प्रदर्शन जारी रहा और अब वो सीरीज हारने के कगार पर खड़े है. टॉस हार का पहले पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन यहाँ भी जारी रहा और पूरी टीम केवल 185 रनों पर आलआउट हो गयी. इंग्लिश गेंदबाजों ने हालाँकि टीम को थोड़ी सी वापसी जरुर कराई. लेकिन ऑस्ट्रेलिया फिर भी अपनी पहली पारी में 267 रन बनाने में कामयाब रहा.

पहली पारी में 82 रनों से पिछड़ने के बाद फैन्स को उम्मीद थी कि, जो रूट एंड कंपनी दूसरी पारी में थोड़ी हिम्मत दिखायेगी. लेकिन दुसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लिश दूसरी पारी में भी अपने 4 विकेट गवां चुका है और ऑस्ट्रेलिया से अभी भी 51 रन पीछे है. कप्तान रूट (Joe Root) 12 और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) 2 रन बनाकर पिच पर टिके हुए हैं.

Cricket Australia joe root ben stokes England Cricket Team AUS vs ENG Ashes 2021-22