1 मैच में टेस्ट करियर खत्म, 2 मैच बाद ODI करियर का भी हुआ अंत, 3 मैच के साथ इस क्रिकेटर की जिंदगी हुई खत्म

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
1 मैच में टेस्ट करियर खत्म, 2 मैच बाद ODI करियर का भी हुआ अंत, 3 मैच के साथ इस क्रिकेटर की जिंदगी हुई खत्म

England Cricket Team: हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन करे। ताकि वह टीम में जगह पक्की कर सके और अपने करियर को लंबा खींचे। लेकिन ऐसा हर किसी खिलाड़ी के नसीब में नहीं होता है। इतिहास में कई ऐसे बदकिस्मत खिलाड़ी पैदा हुए हैं जिन्होंने अपने करियर में गिनती के ही मुकाबले खेले हैं। इन्हीं में से एक खिलाड़ी का जन्म आज के ही दिन यानी 4 फ़रवरी को हुआ था। जो इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से अपने करियर में महज तीन मैच ही खेल सका। किस्मत इतनी बुरी रही कि 60 साल की उम्र में ही दुनिया से सबको अलविदा कहना पड़ा।

3 ही मुकाबले खेल सका England Cricket Team का ये खिलाड़ी

England Cricket Team

दरअसल, आज के दिन 2 फ़रवरी को साल 1961 में वेस्टइंडीज के सैन्ट किट्स में जॉय बेंजामिन का जन्म हुआ था। जॉय (Joey Benjamin) का जन्म तो वेस्टइंडीज में हुआ था लेकिन क्रिकेट उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए खेला। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत टेस्ट क्रिकेट खेलकर की थी। उन्होंने करियर का आगाज किया तो लंबे फॉर्मेट से था लेकिन अपने करियर को वह ज्यादा लंबा नहीं खींच सके।

उन्होंने महज तीन ही अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने एक टेस्ट और दो वनडे मैच खेला। इसके बाद उन्हें कभी भी क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। भले ही जॉय इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा नाम नहीं कमा सके लेकिन काउंटी क्रिकेट में उनका काफी दबदबा रहा है।

अफ्रीका के खिलाफ किया था England Cricket Team के लिए डेब्यू

England Cricket Team

जॉय बेंजामिन ने 33 साल की उम्र में इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओवल के मैदान पर मुकाबला खेलते हुए टेस्ट की दुनिया में पहला कदम रखा था। काउंटी क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन दिखाने के बाद उन्हें इंग्लैंड टीम में जगह मिली थी। वहीं, पहले टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी के दौरान 42 रन खर्च करते हुए 4 विकेट निकाली।

इसके बाद दूसरी पारी में एक भी सफलता उनके हाथ नहीं लगी। हालांकि, पहले पारी में उनके द्वारा की गई गेंदबाजी ने टीम की जीत जीत की नींव डाल दी थी। इस प्रदर्शन के बावजूद वह कोई और टेस्ट मैच नहीं खेल पाए। नतीजन अगस्त 1994  को खेला गया मुकाबला उनका पहला और आखिरी टेस्ट मैच बन गया।

वनडे करियर में भी नहीं चमकी Joey Benjamin की किस्मत

England Cricket Team

टेस्ट क्रिकेट में किस्मत के फ्लॉप हो जाने के बाद जॉय बेंजामिन (Joey Benjamin) का नसीब वनडे में भी अच्छा नहीं रहा। इस फॉर्मेट में वह दो मुकाबले ही खेल सके। 1994 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने के बाद उन्होंने जनवरी 1995 में अपना दूसरा और आखिरी एकदिवसीय मुकाबला खेला। ये मैच उन्होंने ज़िम्बाब्वे के साथ खेला था। ओडीआई में उनके नाम एक ही विकेट दर्ज है।

वहीं, दोनों फॉर्मेट में वह बल्ले से एक भी रन नहीं बना सके। इसी के साथ उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत हुआ। इसके कई सालों बाद 2021 में 60 की उम्र में हार्ट अटैक के कारण वह दुनिया से चल बसे। क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद, बेंजामिन सरे में रहे। वहां, उन्होंने रीगेट ग्रामर स्कूल और रीगेट प्रियोरी क्रिकेट क्लब में कोचिंग दी।

England Cricket Team इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम county cricket South Africa National Cricket Team