PAK vs ENG: 17 साल बाद पाकिस्तानी सरजमीं पर क्रिकेट खेलेगी इंग्लिश टीम, टेस्ट और T20 सीरीज में होगी भिड़ंत, जानिए पूरा शेड्यूल

author-image
Rahil Sayed
New Update
England Cricket Team

PAK vs ENG: साल 2019 से एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पाकिस्तान लौटा है. जिसके बाद अब तक (2022) श्रीलंका, वेस्टइंडीज़, ज़िम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश समेत ऑस्ट्रेलिया भी पाकिस्तान का दौरा कर चुका है. वहीं अब 17 साल बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) भी पाकिस्तान का ऐतिहासिक दौरा इस साल करने जा रही है. जिसके शेड्यूल की घोषणा भी हाला ही में हुई है.

सितंबर में 7 मैचों की T20I सीरीज़ को होस्ट करेगा पाकिस्तान

Pakistan-England T20I Series Schedule

आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) 2005 के बाद से आगामी महीने सितंबर में पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है. जहां टीम मेज़बान देश के साथ 7 मैचों की ऐतिहासिक T20I सीरीज़ खेलने वाली है. अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्डकप के लिहाज़ से दोनों टीमों के लिए यह एक महत्वपूर्ण सीरीज़ होने वाली है.

श्रृंखला के सभी मुकाबलों का आयोजन कराची नेशनल स्टेडियम और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम एम् किया जाएगा.

इंग्लैंड-पाकिस्तान T20I सीरीज़ शेड्यूल:

1) पहला T20I: 20 सितंबर, नेशनल स्टेडियम, कराची
2) दूसरा T20I: 22 सितंबर, नेशनल स्टेडियम, कराची
3) तीसरा T20I: 23 सितंबर, नेशनल स्टेडियम, कराची
4) चौथा T20I: 25 सितंबर, नेशनल स्टेडियम, कराची
5) पांचवा T20I: 28 सितंबर, गद्दाफी स्टडियम, लाहौर
6) छठा T20I: 30 सितंबर, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
7) सांतवा T20I: 2 अक्टूबर, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

दिसंबर में खेली जाएगी 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला

Pakistan vs England: december Test series schedule 2022

दिसंबर 2022 में पाकिस्तान एक बार फिर इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) की मेज़बानी करता हुआ नज़र आएगा. जिसमें पीसीबी पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाली 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आयोजन करेगा. श्रृंखला का आगाज़ 1 दिसंबर से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. हालांकि इससे पहले मेहमान टीम (England Cricket Team) 23 से 25 नवंबर के दौरान 3 दिन का एक वॉर्म अप मैच खेलेगी.

इंग्लैंड का टेस्ट सीरीज़ के लिए पाकिस्तान दौरा:

1) वॉर्मअप मैच: इंग्लैंड बनाम लायंस, 23 से 25 नवंबर, ज़ायेद क्रिकेट कॉम्प्लेक्स, अबू धाबी
2) पहला टेस्ट मैच: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, 1 से 5 दिसंबर, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
3) दूसरा टेस्ट मैच: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, 9 से 13 दिसंबर, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान
4) तीसरा टेस्ट मैच: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, 17 से 21 दिसंबर, नेशनल स्टेडियम, कराची

Pakistan Cricket Team England Cricket Team England Tour of Pakistan 2022