वर्ल्ड कप 2023 से पहले बड़ा ऐलान, 22 साल बाद इस खूंखार टीम से होगा मैच, बोर्ड ने शेड्यूल किया जारी

Published - 16 Aug 2023, 07:05 AM

World Cup 2023 से पहले बड़ा ऐलान, 22 साल बाद इस खूंखार टीम से होगा मैच, बोर्ड ने शेड्यूल किया जारी

World Cup 2023: भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर के महीने में होने वाला है. मौजूदा विश्व चैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस बार भी चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार है. इंग्लैंड विश्व कप के लिए जल्द ही अपनी टीम की घोषणा भी करने वाला है. इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एक बड़ी खबर आई है. इंग्लैंड कुछ ऐसा करने जा रहा है जो पिछले 22 साल में नहीं हुआ है. आईए जानते हैं पूरा मामला...

द्विपक्षीय सीरीज की घोषणा

ENG vs ZIM
ENG vs ZIM

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 2003 के बाद पहली बार जिंबाब्वे के साथ टेस्ट सीरीज की घोषणा की है. इंग्लैंड और जिंबाब्वे के बीच 2025 में 28 मई से एक 4 दिवसीय टेस्ट मैच खेला जाएगा. ये टेस्ट इंग्लैंड में ही होगा. फिलहाल वेन्यु की घोषणा नहीं की गई है. 22 साल के बाद इंग्लैंड और जिंबाब्वे के बीच ये पहली द्विपक्षीय सीरीज खेली जाएगी.

दोनों क्रिकेट बोर्ड ने किया स्वागत

ECB
ECB

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा जिंबाब्वे के साथ एकमात्र टेस्ट मैच खेलने के लिए सहमत होने पर जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर गिवमोर माकोनी ने कहा, 'इस दौरे के महत्व और परिमाण पर जोर नहीं दिया जा सकता. मैं हमारे देशों के बीच 1890 के दशक में जिम्बाब्वे में खेल की शुरुआत के समय से क्रिकेट संबंधों को फिर से शुरू करने के लिए ईसीबी को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं.'

वहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गाउल्ड ने कहा, बोर्ड आने वाले वर्षों में जिम्बाब्वे क्रिकेट के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने का इच्छुक है और देश के गौरवपूर्ण इतिहास की सराहना करता है. बोर्ड द्वारा जिंबाब्वे के साथ टेस्ट मैच की घोषणा जिंबाब्वे क्रिकेट के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के लिए उठाया महत्वपूर्ण कदम है.

हेड टू हेड

ENG vs ZIM
ENG vs ZIM

इंग्लैंड और जिंबाब्वे के बीच अबतक 6 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें 3 मैच इंग्लैंड जीता है जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे हैं. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच 1996 में खेला गया था जबकि आखिरी टेस्ट मैच 2003 में खेला गया था. आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता था. माइकल वॉन ने इस टेस्ट 147 रनों की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें- अमेरिका की धरती पर इन 2 भारतीय शेरों का धमाल, एक वनडे मैच में कूटे 515 रन, दर्ज की 450 रन की बड़ी जीत

Tagged:

World Cup 2023