6,6,6,6,6,6.... एक पारी में 903 रनों का पहाड़ खड़ा कर इंग्लैंड ने रचा इतिहास, गेंदबाज मांगते रह गए रहम की भीख

Published - 05 Oct 2025, 03:58 PM | Updated - 05 Oct 2025, 04:06 PM

England

England: क्रिकेट में किस दिन क्या रिकॉर्ड बन जाए और क्या रिकॉर्ड टूट जाए यह कहना बेहद मुश्किल होता है और यही कारण है कि इस खेल को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। माना जाता है कि क्रिकेट के खेल की शुरुआत 18वीं सदी में इंग्लैंड में हुई थी, और इसलिए इंग्लैंड को क्रिकेट का जनक भी कहा जाता है।

लेकिन बहुत कम लोग यह जानते हैं कि जिस समय विश्व के अन्य देश क्रिकेट को समझने की कोशिश कर रहे उस सदी में इंग्लिश टीम ने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए 903 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया।

जिस समय इंग्लैंड (England) ने यह कीर्तिमान स्थापित किया था, उस समय एक टीम के द्वारा 300-400 रन बनाना भी बहुत बड़ी बात होती थी। चलिए आपको बताते हैं कि अंग्रेजों ने यह महा स्कोर किस विरोधी टीम के खिलाफ बनाया था और किन-किन बल्लेबाजों ने बल्ले से अहम योगदान दिया था।

England ने बनाए 903 रन

हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं यह साल 1938 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल स्टेडियम में खेला गया था। इस साल ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड (England) का दौरा करने गई थी, लेकिन उन्हें भी कहां मालूम था कि इंग्लिश टीम उनके खिलाफ एक पारी में 903 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा कर देगी।

इस मैच में इंग्लैंड की ओर से लियोनार्ड हटन ने 847 गेंदों पर 364 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। जबकि मौरिस लेलैंड ने 438 गेंदों का सामना करते हुए 187 रन बनाए थे। वहीं, जो हार्डस्टाफ के बल्ले से 400 गेंदों पर 169 रन की नाबाद पारी देखने को मिली थी और कप्तान वैली हैमंड ने 53 रन का योगदान दिया था।

इसी के चलते इंग्लिश टीम (England) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 335.2 ओवर बल्लेबाजी करके 903/7 पर पारी घोषित कर दी थी। हालांकि, इंग्लैंड के पास इस मैच में 1000 का आकड़ा पार करने का शानदार मौका था, लेकिन उन्होंने रिकॉर्ड से अधिक जीत को महत्व दिया।

पारी और 579 रन से हारा ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड (England) के 903 रन के विशालकाय स्कोर के बाद पहली पारी में बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम केवर 201 रन पर ढेर हो गई। पहली बार मे ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बिल ब्राउन ने अर्धशतक बनाया था, जबकि लिंडसे हैसेट (42) और सिड बार्न्स (41) ने भी अच्छी पारियां खेली थीं।

वहीं, इस मैच में कप्तानी संभाल रहे डोनाल्ड ब्रैडमैन बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे थे।इसके बाद इंग्लिश टीम ने कंगारुओं को फॉलोऑन देकर दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतारा और इस बार टीम सिर्फ 123 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में पारी और 579 रन से हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह सबसे बड़ी हार थी।

19 तारीख से शुरू हो रही ODI सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, अगरकर ने 6 MARRIED खिलाड़ियों को दिया मौका

1997 में श्रीलंका ने तोड़ा इंग्लैंड का रिकॉर्ड

सन् 1938 में इंग्लैंड (England) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो 903 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था वह काफी लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर था। लेकिन 2 अगस्त 1997 श्रीलंकाई टीम ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 952/6D रन बनाकर इंग्लैंड (England) के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

हालांकि, इंग्लिश बल्लेबाजों ने टेस्ट में जब 903 रन बनाए थे, उस समय न ही आधुनिक बल्ले हुआ करते थे और न ही पिच अच्छी हुआ करती थी, लेकिन तब इंग्लिश बल्लेबाजों ने अपनी क्लास दिखाते हुए यह ऐतिहासिक स्कोर खड़ा कर दिया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम आई सामने, गौतम गंभीर ने KKR से खेले 7 खिलाड़ियों को किया शामिल

Tagged:

England Cricket Team australia cricket team ECB england vs australia
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

यह रिकॉर्ड स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1938 में द ओवल स्टेडियम में बनाया गया था।

लियोनार्ड हटन ने 847 गेंदों पर 364 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली थी।