इंग्लैंड टीम के कोचिंग स्टाफ में ईसीबी ने किए 3 बड़े बदलाव, अब ट्रैस्कोथिक समेत टीम से जुड़ेंगे ये 3 कोच
Published - 02 Mar 2021, 04:57 PM

Table of Contents
भारतीय टीम के खिलाफ जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले ही इंग्लैंड ने अपनी क्रिकेट टीम के कोच स्टाफ में 3 बड़े चेंजेज किए हैं. हाल में आई यह खबर ऐसे वक्त में सामने आई है, जब अंग्रेजी टीम को लगातार 2 टेस्ट मैच में शिकस्त देकर टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की है. ऐसे में कैसा होगा इंग्लिश टीम का नया कोचिंच स्टाफ, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए..
इंग्लैंड टीम के कोच स्टाफ में ईसीबी ने किए 3 बदलाव
दरअसल कोचिंग के स्टाफ में शामिल किए गए तीन कोच की लिस्ट में पूर्व बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक, पूर्व स्पिनर जीतन पटेल और जॉन लुईस का नाम शामिल है. यह तीनों मिलकर टीम के खिलाड़ियों को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे. पूर्व सलामी खिलाड़ी मार्कस ट्रेस्कोथिक को बल्लेबाजी कोच के पद पर नियुक्त किया गया है. जबकि जॉन लुईस को तेज गेंदबाजी के तौर पर नए कोच के रूप में टीम से जोड़ा गया है.
इसके अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर जीतन पटेल को खिलाड़ियों को फिरकी के गुर सिखाने के लिए टीम में शामिल किया गया है. कहा जा रहा है कि, यह तीनों पूर्व खिलाड़ी रह चुके अब क्रिस सिल्वरवुड, ग्राहम थोर्प और पॉल कॉलिंलवुड के साथ मिलकर इंग्लैंड के खिलाड़ियों को हर परिस्थिति में शानदार खेल प्रदर्शन करने की सीख देंगे, जो ईसीबी के लिए पहले से ही असिस्टेंट कोच के तौर पर टीम से जुड़े हुए हैं.
ट्रैस्कोथिक को दी गई इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी कोच की कमान
इंग्लैंड की तरफ से 76 टेस्ट मैच का हिस्स रह चुके मार्कस ट्रेस्कोथिक ने साल 2006 में आखिरी बार अपने क्रिकेट करियर का अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था. फिलहाल यह दूसरी बार होगा जब इंग्लैंड टीम के लिए वो दूसरी बार कोच की भूमिका निभाएंगें. कहा जा रहा है कि, मार्च के बीच में वो इस नई जिम्मेदारी को संभालेंगे. पूर्व कप्तान मार्कस को टीम के बल्लेबाजी कोच के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
जॉन लुइस तेज गेंदबाजी के होंगे कोच
जॉन लुइस को ईसीबी ने टीम के तेज गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाने के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी है. अब जल्द ही वो इस पद की कमान अपने हाथों में लेंगे. इसके साथ ही बात करें जीतन पटेल की तो, वो इंग्लिश टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच के पद पर नियुक्त होंगे. हालांकि ये तीनों कोच पहले भी ईसीबी के लिए काम कर चुके हैं.
पटेल और लुइस को इंग्लैंड टीम की मिलेगी परमानेंट कोच की कमान
फिलहाल इस समय जीतन पटेल और जॉन लुइस इंग्लैंड टीम के साथ भारतीय दौरे पर आए हुए हैं, लेकिन अब तक वो टेस्ट टीम टैम्परेरी बेसिस के आधार पर जुड़े हुए थे. लेकिन अचानक से आई इस खबर के बाद दोनों कोच मार्च महीने के बीच में टीम के साथ पूरी तरह से जुड़ जाएंगे. फिलहाल ईसीबी के इस फैसले के बाद तीनों कोच ने जल्द टीम से जुड़ने की खुशी जाहिर की है.
We've announced four new coaching appointments for the England Men's pathway
— England Cricket (@englandcricket) March 1, 2021
Details 👇