मैनचेस्टर टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने बदला अपना कप्तान, 17 वर्षीय स्टार बैटर को सौंपी गई कमान
Published - 20 Jul 2025, 11:05 AM | Updated - 20 Jul 2025, 11:20 AM

Table of Contents
Manchester Tes : बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. शुरुआती 3 टेस्ट मैचों में 2 मुकाबले जीतकर सीरीज पर 2-1 से अजय बढ़त बना रखी है.
वहीं इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैं 23 जुलाई को मैनचेस्ट टेस्ट (Manchester Test) में खेला जाएगा। लेकिन इस टेस्ट से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कप्तान बदलने का फैसला किया है. अचानक 17 वर्षीय खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेजारी सौंप दी है.
Manchester Test से पहले इंग्लैंड ने बदला अपना कप्तान
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्ट टेस्ट (Manchester Test) में 23 जुलाई को खेला जाएगा. उससे पहले 20 जुलाई को जूनियर टीम दूसरे यूथ टेस्ट में आमने-सामने होगी. दरअसल, भारत अंडर-19 टीम इंग्लैंड में मौजूद है जो वनडे सीरीज के बाद इंग्लैंड अंडर-19 टीम के साथ 2 टेस्ट मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज खेल रही है.
इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई को काउंटी ग्राउंड, चेम्सफोर्ड (County Ground, Chelmsford) को खेला जाएगा. लेकिन, इंग्लैंड ने अचानक अपना कप्तान बदल दिया है और 17 साल के युवा खिलाड़ी को अचानक कप्तानी सौंप दी है.
ये 17 वर्षीय खिलाड़ी भारत के खिलाफ करेगा कप्तानी
भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 (England U19 vs India U19) टीमों के बीच 2 यूथ टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है. वहीं, इस टेस्ट के बाद इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए नई 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया.
जिसमें उन्होंने कप्तान को भी बाहर का रारस्ता दिखा दिया है.अब 17 साल के थॉमस रीव (Thomas Rew) को कप्तान चुना गया है. वहीं पहले टेस्ट में हमजा शेख कप्तान थे. जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 और 112 रन बना थे.
मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, इन 14 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका
थॉमस रीव ने वनडे सीरीज में ठोका था तूफानी शतक
टेस्ट सीरीज से पहले 5 मैचों यूथ वनडे सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज में थॉमस रीव (Thomas Rew) शानदार लय में नजर आए थे. उन्होंने 5वें नंबर पर कप्तानी पारी खेली और इंग्लैंड को 3 बॉल रहते हुए 1 विकेट से जीत दिलाई थी. उस मुकाबले में थॉमस का बल्ला जमकर गरजा था.
उन्होंने दूसरे वनडे में भारत के खिलाफ सिर्फ 89 गेंदों का सामना किया और 131 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 6 छक्के भी देखने को मिले.तीसरे वनडे में नाबाद 76* और आखिरी वनडे में नाबाद 49* रनों की पारी खेली थी. वहीं अब दूसरे टेस्ट में कप्तानी करने के साथ साथ उन पर अच्छी बल्लेबीजी करने का भी दबाब होगा.
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड अंडर-19 टीम
इंग्लैंड अंडर-19 टीम : थॉमस रीव (कप्तान), राल्फी अल्बर्ट, विल बेनिसन, बेन डॉकिन्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एलेक्स फ्रेंच, एलेक्स ग्रीन, जो हॉकिन्स, जैक होम, बेन मेयस, जेम्स मिंटो, आर्यन सावंत, जय सिंह, एडम थॉमस.
यह भी पढ़े : टेस्ट से पहले BCCI ने किया नए टीम स्क्वॉड का ऐलान, CSK के स्टार प्लेयर की रातोंरात कराई टीम इंडिया में एंट्री
Tagged:
ENG vs IND England vs India England U19 vs India U19 thomas rew Manchester Testऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर