ना भारत... ना पाकिस्तान, इस दुश्मन देश में होगा एशिया कप का आयोजन, PCB ने बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ना भारत... ना पाकिस्तान, इस दुश्मन देश में होगा एशिया कप का आयोजन, PCB ने बयान देकर मचाई सनसनी

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के आयोजन की तारीखें करीब आती जा रही हैं लेकिन अबतक इस बात का निर्णय नहीं हो सका है कि एशियाई देशों के बीच खेला जाने वाला क्रिकेट का ये सबसे बड़ा टूर्नामेंट आयोजित कहां होगा. दरअसल, एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना था लेकिन बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हलावा देते हुए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया और बीसीसीआई के इसी इनकार ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का भविष्य अधर में लटका दिया है. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी (Najam Sethi) ने एक बयान दिया है जो एशिया कप के लिहाज से बहुत बड़ी और महत्वपूर्ण खबर है.

नजम सेठी ने ऐसा बयान देकर खड़ा किया नया बखेड़ा

publive-image

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी (Najam Sethi) फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर हैं. वहां उन्होंने स्पोर्ट्स आवर से बात करते हुए एक बेहद महत्वपूर्ण बयान दिया है. नजम सेठी ने कहा है कि, एशिया कप का आयोजन इंग्लैंड में हो सकता है. सेठी ने किस संदर्भ और कितने भरोसे में ये बात कही है इसकी सच्चाई आने वाले वक्त में पता चलेगी लेकिन एशिया कप (Asia Cup 2023) के हवाले से दिया गया नजम सेठी का ये बयान बड़ा महत्वपूर्ण हैं.

अबतक क्या है पाकिस्तान का स्टैंड?

publive-image

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी अपने हाथ से जाता देख पाकिस्तान खफा है और हरसंभव कोशिश कर रहा है कि उससे इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी न छिनी जाए लेकिन बीसीसीआई ने उसके मंसूबे पर लगभग पानी फेर दिया है. हाल में दुबई में एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह के सामने नजम सेठी ने एक प्रस्ताव रखा है. प्रस्ताव ये है कि भारत को छोड़कर सारी टीमें पाकिस्तान आएं और अपना मैच पाकिस्तान में खेल लें और भारत अपने मैच दुबई या श्रीलंका में खेल ले. ये पाकिस्तान की तरफ से दिया आखिरी प्रस्ताव है जिसपर एशियन क्रिकेट काउंसिल का कोई फैसला अबतक नहीं आया है.

क्या करेगा पाकिस्तान?

publive-image

जानकारी के मुताबिक, अगर एशियन क्रिकेट काउंसिल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा दिए प्रस्ताव को नहीं मानता है और पाकिस्तान के अलावा किसी दूसरी जगह पर एशिया कप (Asia Cup 2023) का आयोजन करता है तो पाकिस्तान इस सीरीज से अपना नाम वापस ले सकता है साथ ही पाकिस्तान इसी साल होने वाले वनडे विश्व कप में न शामिल होने जैसा कठोर निर्णय ले सकता है. हालांकि ये तमाम बातें फिलहाल सच्चाई नहीं है. एशिया कप से संबंधित किसी भी अंतिम निर्णय का आना अभी बाकी है.

ये भी पढ़ें- ODI बना टी20, मैच में बने 600 से ज्यादा रन, आयरलैंड ने छुड़ाए बांग्लादेश के पसीने, सांस रोक देने वाले मैच में बांग्लादेश ने गिरते-पड़ते दर्ज की जीत 

PCB asia cup 2023 Najam Sethi