इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया ने कटाई नाक, अंग्रेजी टीम ने बुरी तरह रौंदकर पहले टी20 में दर्ज की बड़ी जीत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
england beat team india by 38 runs in ind w vs eng w 1st t20 match

IND W vs ENG W: इंग्लैंड और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. एशियन गेम्स 2023 के बाद पहली बार फिल्ड पर उतरी टीम इंडिया इंग्लैंड के सामने लड़खड़ा गई और एक बड़ी हार को गले लगा बैठी. आईए इस मैच पर एक नजर डालते हैं.

IND W vs ENG W: इंग्लैंड ने जीत के लिए दिया था 198 रनों का लक्ष्य

IND W vs ENG W IND W vs ENG W

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. 2 रन पर 2 विकेट गिराकर गेंदबाजों ने इस फैसले को शुरुआत में सही साबित करने की कोशिश की लेकिन इसके बाद डैनी व्यात और नेट साइवर ब्रंट ने तीसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम की शुरुआती खुशी को निराशा में बदल दिया. डैनी ने 47 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 75 जबकि ब्रंट ने 53 गेंदों में 13 चौके लगाते हुए 77 रनों की पारी खेली. इन दोनों पारियों के दम पर इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए थे.

IND W vs ENG W: 38 रन से भारत को मिली शर्मनाक हार

Shafali Verma Shafali Verma

198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर नहीं चला. मंधाना 6 तो जेमिमा 4 रन बनाकर आउट हो गई. कप्तान हरमनप्रीत कौर भी सिर्फ 26 रन बना सकी. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा एकमात्र ऐसी बल्लेबाज रहीं जो इंग्लैंड के गेंदबाजो का सामना कर पाई. उन्होंने 42 गेंदों पर 9 चौके लगाते हुए 52 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना सकी और 38 रन से मैच हार गई.

IND W vs ENG W: सोफी एक्लेस्टन की शानदार गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम ने टेके घुटने

Nat Sciver-Brunt Nat Sciver-Brunt

भारतीय टीम को  सबसे तगड़ा झटका सोफी एक्लेसटन ने दिया. इस  गेंदबाज ने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट झटके. शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर औक कनिका अहूजा इनकी शिकार बनी. ब्रंट- फ्रेया कैंप और सारा ग्लेन को 1-1 विकेट मिला. 77 रन बनाने और 1  विकेट लेने वाली नेट साइवर ब्रंट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले यह भारतीय दिग्गज बनेगा पाकिस्तान का कोच, हर हाल में पाक को बनाएगा वर्ल्ड चैंपियन

ये भी पढ़ें- विजय हज़ारे में अर्जुन तेंदुलकर के कारण गोवा को मिली शर्मनाक हार, तो गुस्से में कप्तान ने छीन ली गेंदबाजी

harmanpreet kaur Danielle Wyatt Indian Women's Cricket Team Shafali Verma Heather Knight IND W vs ENG W