ENG vs NZ: बेन स्टोक्स के आगे सभी 11 खिलाड़ियों ने टेके घुटने, 181 रन से न्यूजीलैंड को रौंदकर इंग्लैंड ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

author-image
Nishant Kumar
New Update
england beat new zealand by 181 runs in eng vs nz 3rd odi

ENG vs NZ : वनडे विश्व कप के लिए सभी टीमों की तैयारी जोरो पर चल रही है। टीम इंडिया, पाकिस्तान और श्रीलंका एशिया कप 2023 खेल रही है। वहीं इसी बीच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड भी 4 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस 4 मैचों की सीरीज की शुरुआत इंग्लैंड की हार के साथ हुई। लेकिन उसके बाद लगातार 2 मैचों में जोरदार वापसी की। बुधवार को हुए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे मुकाबला में अंग्रेजी टीम ने 181 रनों से शानदार जीत हासिल की। इस लगातार जीत के हीरो बेन स्टोक्स रहे। उनकी बदौलत इंग्लैंड इस मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब रही। कैसा रहा मैच का पूरा हाल आइये जानते हैं।

ENG vs NZ मैच में बेन स्टोक्स ने खेली 182 रन की पारी

Ben Stokes
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड (ENG vs NZ ) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 368 रन बनाए। इस दौरान सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने बनाय। उन्होंने 124 गेंदों में 184 रन की पारी खेली। इस दौरान 15 चोक और 9 छक्के लगाय। मालूम हो बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

लेकिन वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए अपने देश की खातिर इस प्रारूप में संन्यास से लौटे। कीवी टीम के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने जो पारी खेली वह दुनिया भर के गेंदबाजों की नींद उड़ाने के लिए काफी थी। ऐसा इसलिए क्योंकि ये यह एकदिवसीय प्रारूप में इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। पूर्व ओपनर जेसन रॉय ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 180 रन बनाए थे।

बेन स्टोक्स और डेविड मलान ने मचाई तबाही

Ben Stokes and David Malan.

बता दें कि बेन स्टोक्स के साथ मिलकर ओपनर डेविड मलान ने तीसरे विकेट के लिए 199 रन जोड़े। सलामी बल्लेबाज मलान शतक से चूक गए। उनकी पारी 96 रन पर समाप्त हुई। अगर न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो एक बार फिर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पारी की पहली गेंद पर कहर बरपाया। ट्रेंट बोल्ट मैच में सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाय। बेन लिस्टर ने 3 विकट लिए। वही लौकी फेर्गुसन और ग्लेंन फिलिप्स ने 1-1 विकेट चटकाया।

न्यूजीलैंड 181 रनों से रौंदकर इंग्लैंड ने जीता तीसरा वनडे

इंग्लैंड से मिले लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी न्यूजीलैंड (ENG vs NZ ) टीम कही से कही तक मैच में बनी हुई नजर नहीं आई। इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने कीवी टीम के विकेट ताश के पतों की तरह दह गए। हालांकि छठे नंबर बल्लेबाजी करने आय ग्लेंन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड को मैच में वापसी दिलाने की कोशिश की। लेकिन उनकी ये कोशिश नाकाम गयी।

आपको बता दें कि ग्लेंन फिलिप्स 5 चोक और 2 छक्के की मदद 72 रन की पारी खेली। लेकिन ये पारी उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करे तो इस दौरान सबसे विकेट क्रिस वॉक्स और लिएम लिविंगस्टोन ने लिए। दोनों ने 3-3 विकेट लिए।  रीस टोप्ले ने 2 , सैम करन 1 और मोईन अली 1 विकेट लिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड सीरीज(ENG vs NZ ) में 2-1 से बढ़त बनाय हुए है।

ये भी पढ़ें : पहले जडेजा के साथ लाइव मैच छमिया बने विराट कोहली, फिर देसी अंदाज में लगाए ठुमके, डांस का VIDEO वायरल

ENGLAND TEAM tom latham ben stokes jos buttler eng vs nz New Zealand Team