ENG vs AUS: हैरी ब्रूक के शतक की आंधी में उड़ी कंगारू, 300 रन बनाने के बाद भी इंग्लैंड के हाथों हुई तुड़ाई, हारी तीसरा ODI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ENG vs AUS

24 सितंबर को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवर साइड ग्राउंड पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर मेजबान टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट गंवाकर 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 304 रन बना दिए।

इसके बाद दूसरी पारी में बारिश ने रोमांच में खलल डाला, जिसके कारण इंग्लैंड के ओवरों में कटौती की गई और लक्ष्य में संशोधन किया गया। हैरी ब्रूक की अगुआई वाली टीम ने 37.4 ओवर में 254 रन का स्कोर हासिल कर डीएलएस विधि के तहत 46 रन से मैच (ENG vs AUS) अपने नाम किया।

ENG vs AUS: स्टीव-कैरी की बल्लेबाजी का आया तूफान

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। 47 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपने दो बड़े विकेट खो दिए। मैथ्यू शॉर्ट 14 रन और कप्तान मिचले मार्श 24 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। ऐसे में स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन ने पारी संभालते हुए स्कोरबोर्ड को 131 तक पहुंचा दिया।

दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 84 रन की अहम साझेदारी हुई, जिसका अंत जेकब बेथल ने कैमरन ग्रीन का विकेट झटकर किया। मार्नस लाबुशेन के डक आउट हो जाने के बाद एलेक्स कैरी मैदान पर आए। स्टीव स्मिथ के बाद उनके बल्ले ने बवाल काटा। इस दौरान दोनों ने मिलकर 40 रन बनाए।

मुश्किल में नजर आए इंग्लैंड के गेंदबाज

एलेक्स कैरी ने ग्लेन मैक्सवेल (54) और ऐरन हार्डी (68) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। इस बीच वह अपना पचासा पूरा करने में कामयाब रहे। उन्होंने 65 गेंदों में 77 रन की नाबाद पारी खेली। स्टीव स्मिथ ने 60 रन बनाने के बाद अपना विकेट खोया। ऐरन हार्डी 44 रन और ग्लेन मैक्सवेल 30 रन बनाने में सफल रहे।

इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए ऑस्ट्रेलियाई (ENG vs AUS) बल्लेबाजों को रोक पाना काफी मुश्किल रहा। जोफ्रा आर्चर ने सर्वाधिक दो विकेट झटकी, जबकि ब्राइडन कार्स, जेकब बेथल, विल जैक्स और लियम लिविंगस्टोन के हाथ एक-एक विकेट लगी। बल्लेबाजों के तूफ़ानी प्रदर्शन के बूते कंगारू टीम ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 304 रन का स्कोर हासिल किया।

हैरी ब्रूक ने लगाई ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों की क्लास

निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी इंग्लैंड (ENG vs AUS) टीम की शुरुआत भी खराब रही। मिचले स्टार्क ने फिल्ट साल्ट को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। वह खाता तक नहीं खोल पाए। 8 रन बनाने वाले बेन डकेट को दूसरे विकेट के रूप में गंवा देने के बाद इंग्लिश टीम की पारी लड़खड़ा गई।

ऐसे में मोर्चा कप्तान हैरी ब्रूक ने संभाला और कंगारू गेंदबाजों की क्लास शुरू कर दी। बारिश की वजह से मैच रोक जाने से पहले वह 94 गेंदों में 110 रन बना चुके थे। इस दौरान उन्हें विल जैक्स का भी साथ मिला, जिनके बल्ले से 82 गेंदों में 84 रन निकले। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी हुई।

बारिश ने डाली मुकाबले में खलल

इसकी बदौलत 11 रन के स्कोर पर दो विकेट खो देने वाली इंग्लैंड टीम का स्कोर 167 रन तक पहुंच गया। इसके बाद लियम लिविंगस्टोन ने 33* जड़ हैरी ब्रूक के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। लेकिन इस बीच बारिश ने मैच में अड़चन डाल दी, जिसकी वजह से मैच को रद्द करना पड़ा। भिड़ंत रुक जाने तक इंग्लैंड (ENG vs AUS) ने 254/4 रन बनाए  और डीएलएस विधि के तहत 48 रन से मैच पर कब्जा किया। वनडे सीरीज में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार है।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN दूसरे टेस्ट से पहले श्रेयस अय्यर को मिली टीम में एंट्री, इस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह को लेकर जहीर खान का बयान हुआ वायरलविराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ तोड़ेंगे ये बड़े रिकॉर्डटेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत हैं धोनी से आगे, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े। 

ENG vs AUS Mitchell Marsh Harry Brook Matthew Short ENG vs AUS 2024