ENG vs AUS: दिल्ली के बल्लेबाज की बर्बाद गई तूफानी फिफ्टी, इंग्लैंड ने दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंदा
Published - 14 Sep 2024, 05:11 AM | Updated - 22 Aug 2025, 02:36 PM

Table of Contents
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज जारी है। 13 सितंबर को कार्डिफ में दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में इंग्लैंड ने 10 ओवर में ही दिए गए टारगेट कको हासिल कर लिया। लियम लिविंगस्टोन के धमाकेदार प्रदर्शन के बूते टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। मैच (ENG vs AUS) में उनका बल्ले और गेंद से अहम योगदान रहा।
ENG vs AUS: जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क के अर्धशतक ने काटा बवाल
- इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में खेला गया। टॉस जीतकर मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
- मैथ्यू शॉर्ट और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी हुई। ब्राइडन कार्स ने ट्रेविस हेड को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा।
- वह 14 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और दो छक्के निकले। इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट ने 28 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट खो दिया।
लियम लिविंगस्टोन के बल्ले ने उगली आग
- दूसरे छोर पर खड़े रहकर जैक फ्रेजर मक्गर्क ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। उन्होंने 31 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाए।
- उनके अलावा जोश इंग्लिश ने तूफ़ानी पारी खेली। उन्होंने 26 गेंदों में 42 रन बनाए। वहीं, मार्कस स्टॉयनिस 2 रन और टिम डेविड 1 रन बनाकर आउट हुए। कैमरन ग्रीन और ऐरन हार्डी क्रमशः 13 रन और 20 रन पर नाबाद रहे।
- इंग्लैंड की ओर से ब्राइडन कार्स और लियम लिविंगस्टोन ने दो-दो विकेट झटकी। सैम करन और आदिल रशीद ने एक-एक विकेट हासिल की। ऐसे प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलियन टीम (ENG vs AUS) ने 20 ओवर में छह विकेट में 193 रन बनाए।
ENG vs AUS: शॉन एबट ने लगाई इंग्लैंड के बल्लेबाजों की क्लास
- जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई इंग्लैंड टीम (ENG vs AUS) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 34 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज विल जैक्स (12) का विकेट गंवा दिया। इसी ओवर में टीम ने जोर्डन कॉक्स भी आउट हो गए।
- शॉन एबट ने उन्हें डक आउट किया। फिल साल्ट भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। मैथ्यू शॉर्ट ने उनका विकेट झटका। वह 23 गेंदों में 39 रन बना पाए।
- जहां एक छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी थी, वहीं दूसरी ओर लियम लिविंगस्टोन ने गदर काट दिया। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने अर्धशतक जड़ा। उनके बल्ले से 47 गेंदों में 87 रन निकले।
इंग्लैंड के हाथ लगी जीत
- इस दौरान वह छह चौके और पांच छक्के जमा सके। इस बीच उन्हें फिल साल्ट और जेकब बेथेल (44) का सहयोग मिला। इनके साथ लियम लिविंगस्टोन किए क्रमशः 45 रन और 90 रन की साझेदारी हुई।
- लियम लिविंगस्टोन के अर्धशतक के बूते इंग्लैंड ने 19 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 194 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए और तीन विकेट से मैच अपने नाम किया।
- मैथ्यू शॉर्ट की कातिलाना गेंदबाजी और जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क का अर्धशतक भी ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) को जीत नहीं दिला सका। उन्होंने तीन ओवर में पांच विकेट झटकी।
यह भी पढ़ें: रोहित-धोनी-विराट नहीं इस खिलाड़ी को युवराज सिंह ने बताया बेस्ट कप्तान, माही पर ऐसा बयान देकर मचाई सनसनी
Tagged:
liam livingstone ENG vs AUS Phil Salt ENG vs AUS 2024 Jake Fraser McGurk Australia A vs England Aऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर