वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम को तगड़ा झटका, 156 मैच खेलने वाले ओपनर ने लिया संन्यास, लिखी रुला देने वाली बात

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
World Cup 2023 से पहले टीम को तगड़ा झटका, 156 मैच खेलने वाले ओपनर ने लिया संन्यास

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक हफ़्ते में तीन बड़े झटके लगे हैं। सात दिन के अंदर टीम के तीन धाकड़ खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। बीते दिन यानी 4 अगस्त को तीसरे खिलाड़ी ने अचानक रिटायरमेंट लेकर सभी को हैरान कर दिया है। इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने संन्यास की जानकारी फैंस को दी। बता दें कि यह खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक था।

World Cup 2023 से पहले इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका

Alex hales Alex hales

दरअसल, कुछ समय पहले इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट और स्टुअर्ट ब्रॉड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। जहां अब तक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इन दोनों खिलाड़ियों के संन्यास के गम से जूझ रहा था, वहीं अब स्टार बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) के अचानक रिटायरमेंट ने भी क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बारे में फैंस को बताया। उन्होंने कहा,

"मैं आप सभी को यह बताना चाहता हूं कि मैने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। देश के लिए तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 156 मैचों में खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। मैने इस दौरान कुछ ऐसी यादें और दोस्त बनाए हैं जो मेरे साथ पूरी उम्र रहेंगी। मुझे अब ऐसा लगता है कि समय आ गया कि अब यहां से आगे बढ़ना चाहिए और इसी कारण मैने अपने संन्यास का ऐलान किया है।"

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के थे मुख्य खिलाड़ी

Alex Hales

साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप की विजेता इंग्लैंड टीम रही थी, जिसमें एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने अहम भूमिका निभाई थी। अगर एलेक्स हेल्स के करियर की बात करें तो उन्होंने 11 टेस्ट, 70 वनडे और 75 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 573 रन बनाए हैं, जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने छह शतक उर 14 अर्धशतक की मदद से 2419 रन ठोके हैं। टी20 में उनके नाम 2074 रन दर्ज़ है, जिसमें एक शतक और 12 अर्धशतक शामिल है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

England Cricket Team Alex Hales ICC World Cup 2023 ICC ODI World Cup 2023