Ashes Series: England ने इस साल बनाया 0, 0, 0, 0, का ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड, जिसे कभी नहीं भूल पाएगी टीम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
england batsman dismissed for-zero 50 times in tests in 2021

इस समय इंग्लैंड (England) टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंची है. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की एशेज सीरीज (Ashes Series) खेली जा रही है. जिसका तीसरा टेस्ट (Australia vs England) मुकाबला रविवार को शुरू हुआ है. इस मैच में भी मेजबान टीम की शुरूआत शानदार रही है. सीरीज में 2-0 आगे हो चुकी कंगारू टीम ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में अंग्रेजी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं इंग्लैंड (England) टीम फिर से खराब शुरूआत करती हुई देखी गई. पूरी टीम 200 रन का भी आंकड़ा नहीं पार कर सकी. महज 185 रन के स्कोर पर पूरी टीम सिमट गई.

तीसरे टेस्ट की शुरूआत के साथ ही अंग्रेजी टीम ने अपने नाम किया सबसे खराब रिकॉर्ड

 england batsman dismissed for zero 50 times

तीसरे टेस्ट मैच पर भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा बरकरार रहा है. इंग्लैंड की पारी पर एक नजर दौड़ाएं तो ओपनिंग बल्लेबाज हसीब हमीद बिना खाता (0) खोले ही पवेलियन लौट गए. इसी के साथ ही मेहमान टीम ने अपने नाम एक खराब रिकॉर्ड भी दर्ज करा लिया है. टीम के बल्लेबाज इस साल यानी 2021 में 50 बार शून्य पर अपनी विकेट गंवा चुके हैं. जो बाकी अन्य टीम के मुकाबले ये आंकड़े कहीं ज्यादा हैं.

इससे पहले साल 1998 में अंग्रेजी टीम के ही बल्लेबाज सबसे ज्यादा 54 बार शून्य पर आउट हुए थे. अब दूसरी बार भी इस मामले में इंग्लैंड (England) टीम का ही नाम आया है और अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी खेलना बाकी है. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि टीम के खिलाफ पुराने आंकड़े के पास तक भी पहुंच सकते हैं.

एशेज सीरीज की 5 पारी में एक बार भी 300 तक के आंकड़े नहीं छू सकी अंग्रेजी टीम

England Cricket Team

हालांकि इंग्लैंड (England) की ओर से सबसे ज्यादा रन एक बार फिर से कप्तान जो रूट (Joe Root) ने बनाए. उन्होंने तीसरे टेस्ट मुकाबले में 82 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतकीय पारी (50) खेली. साथ ही टीम की ओर से अर्धशतक जड़ने वाले वो एकमात्र खिलाड़ी रहे. वहीं जॉनी बेयरस्टो 35 और बेन स्टोक्स 25 रन ही बना सके. ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट (3) कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने लिए.

इसके अलावा ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने भी 3 विकेट झटके. वहीं मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने आसानी से मेजबान गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि अभी तक टीम ने कुल 5 पारी में बल्लेबाजी की है और किसी भी पारी में 300 रन का भी आंकड़ा नहीं छू सकी है. 5 पारियों में पूरी टीम ने मिलकर सिर्फ 147, 297, 236, 192 और 185 रन बनाए हैं.

अगर ये मैच अंग्रेजी टीम गंवा देती है तो सीरीज भी गंवा देगी

ashes series 2021

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले पर अगर जीत हासिल करती है तो ये टीम की हैट्रिक जीत के साथ श्रृंखला पर भी जबरदस्त जीत होगी. इंग्लैंड (England) टीम अगर इस मुकाबले को गंवा देती है तो यह इस साल की टीम की 9वीं हार होगी. साथ ही इस साल टीम का टेस्ट इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन भी होगा.

joe root pat cummins Ashes Series 2021-22