भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 2-1 से बराबरी पर है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच 23 फरवरी को रांची जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. आखिरी दो टेस्ट मैच हारकर मेहमान टीम सीरीज में पिछड़ रही है. ऐसे में टेस्ट सीरीज में बने रहने के लिए इंग्लैंड की टीम को चौथा मैच हर हाल में जीतना होगा. चौथे मैच को जीतने के लिए बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम ने मैच से एक दिन पहले अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. रांची टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या ये बदलाव..
IND vs ENG: इंग्लैंड ने चौथे मैच के लिए दो बदलाव किए
भारत के खिलाफ चौथे मैच के लिए इंग्लैंड की टीम ने तेज गेंदबाज मार्क वुड को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वहीं स्पिन विभाग से रेहान अहमद को बाहर कर दिया गया है. तेज गेंदबाजी के लिए मार्क वुड की जगह ओली रॉबिन्सन आए हैं, जबकि साथी स्पिनर रेहान अहमद की जगह शोएब बशीर आए हैं. यानी इंग्लैंड की टीम सिर्फ दो पेसर और तीन स्पिनर के साथ रांची में उतरेगी. टीम ने गेंदबाजी विभाग में बदलाव जरूर किए हैं, लेकिन कॉम्बिनेशन वही बरकरार रखा है.
IND vs ENG: बेन स्टोक्स का गेंदबाजी करने की संभावना
वही अगर बेन स्टोक्स गेंदबाजी करते है. तो इंग्लिश टीम के पास तीन तेज गेंदबाज होंगे. मालूम हो स्टोक्स चोट के चलते पिछले काफी समय से गेंदबाजी नहीं कर रहे है. वह सिर्फ एक स्पेशल बल्लेबाज के तोर पर खेल रहे है. लेकिन इंग्लिश मीडिया के अनुसार (IND vs ENG)चोंथे और पंचवे मैच में इंग्लिश कप्तान के गेंदबाजी करने कि संभावना है.
IND vs ENG: जॉनी बेयरस्टो को मिली जगह
इसके अलावा भारत के खिलाफ इंग्लैंड कि टीम में जेम्स एंडरसन को फिर से जगह मिली है. साथ ही इंग्लिश टीम ने जॉनी बेयरस्टो को भी प्लेइंग 11 में बरकरार रखा है. बता दें कि पिछले मैच में दोनों खिलाड़ियों का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला था. एंडरसन ने पिछले मैच में सिर्फ 1 विकेट लिया और खूब रन लुटाए. वही जॉनी बेयरस्टो की बात करें तो वह इस सीरीज में अब तक इंग्लैंड के सबसे फ्लॉप बल्लेबाज रहे हैं. बेयरस्टो ने सीरीज में 6 पारियां खेली हैं. औसत सिर्फ 17 का है. उनके ड्रॉप होने की संभावना थी. लेकिन उन्हें भी बरकरार रखा गया.
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड XI:
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर.